मुकुंदगढ़ : फिल्मी स्टाइल में मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़, पिकअप की टक्कर मारकर तोड़ा दुकान का काउंटर, चालक ने दुकानदार को दी जान से मारने की धमकी |JHUNJHUNU NEWS

सफेद रंग की पिकअप से दुकान में टक्कर मारते हुए

मुकुंदगढ़ मंडी में रेलवे स्टेशन स्थित एक मेडिकल स्टोर पर पिकअप से टक्कर मारकर तोड़फोड़ करने और दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। वारदात किस वजह से हुई इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। पीड़ित दुकानदार ने हत्या का प्रयास करने और धमकी देने का केस दर्ज करवाया है। वारदात दोपहर करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है।
टक्कर से बिखरा सामान एवं टूटा काउंटर

घटना के बाद बड़ी संख्या में दुकानदार व अन्य लोगों की भीड़ जुट गई। मुकुंदगढ़ थानाधिकारी रामस्वरूप बराला मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दुकानदार हरगोविंद अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि मंडी में उसका स्टेशन रोड पर श्रीप्रकाश गिरधारीलाल के नाम से मेडिकल स्टोर है। दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे वह स्टाफ सदस्य टिंकू कुमावत व शिवशक्ति के साथ दुकान के काउंटर पर बैठा था। इसी दौरान सफेद रंग की एक पिकअप गाड़ी के चालक ने दुकान के काउंटर को टक्कर मार दी। उसने व कर्मचारियों ने दुकान के अंदर भागकर जान बचाई। इसके बाद भी चालक नहीं रुका और गाड़ी को दुकान में घुसा दिया। रिपोर्ट में बताया कि पिकअप चालक बलरिया निवासी मनोज महला ने उसको धमकी दी कि आज तो तुम बच गए तो लेकिन मैं तुम्हे जिंदा नहीं छोडूगा। इसके बाद आरोपी गाड़ी को बैक करके वहां से भाग गया। 
टक्कर से बिखरा सामान एवं टूटा काउंटर

टक्कर से दुकान का काउंटर व कांच का फर्नीचर टूट गया तथा दवाइयां भी बिखर गई। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद दहशत का माहौल हो गया। वहीं व्यापारियों ने भी नाराजगी जताई। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*