रीट के अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था करेगा जिला प्रशासन
रीट परीक्षा के आयोजन के संबंध में हुई बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश
झुंझुनूं, 14 सितंबर। जिले में 26 सितम्बर को 177 परीक्षा केन्द्रों में दो पारियों में रीट परीक्षा 2021 संपादित की जाएगी। परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगभग सवा लाख बच्चों का आगमन होगा, जो संभवतया अन्य जिलों से आएंगे। इनके रात को ठहरने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे परिक्षार्थियों के रात को ठहरने के लिए स्थानीय ट्रस्ट, मंदिर परिसरों, धर्मशालाओं, स्कूल आदि जगहों पर व्यवस्था करवाएं। उन्होंने रोड़वेज के डिपो मैनेजर से कहा कि वे आवश्यकतानुसार बसों के आवागमन की व्यवस्था रखें, ताकि किसी को भी असुविधा नहीं हो।
जिला कलेक्टर ने पेपर आने के लिए संग्रहण एवं वितरण केन्द्र स्थापित करने, पुलिस थानों में पेपरों को सुरक्षित रखवाने, वीडियोग्राफी करवाने, लोडिंग व अनलोडिंग कार्य की व्यवस्था करने, वाहनों की व्यवस्था करने सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, परीक्षा समन्वयक रोहिताश महला सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।