विप्र फाऊण्डेशन ने दो और आक्सीजन कंस्ट्रेटर के साथ की विप्र आक्सीजन बैंक की स्थापना
आज बोचिवाल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा विप्र फाऊण्डेशन को की गई दो आक्सीजन मशीन भेंट।बोचिवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के मोहनलाल शर्मा दूदवा ने आज पिलानी में विप्र फाऊंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश व्यास लीखवा, जिला महामंत्री सुशील इंदोरिया,जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा को दो आक्सीजन मशीन भेंट की।इस मौके चिड़ावा पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा,बीसीएमो डाक्टर शैलेश शर्मा, समाजसेवक जगदीश जोशी,नागेन्द्र नौवाल,अनिल शर्मा दूदवा,विकास जाखोदिया आदि उपस्थित थे।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश व्यास लीखवा ने मीडिया को बताया कि परशुराम जयंती पर इस महामारी के दौर में आक्सीजन की कमी को देखते हुये विप्र फाऊंडेशन ने आम आदमी के हितार्थ 108 आक्सीजन मशीन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया था इसी कड़ी में भामाशाह मोहनलाल शर्मा के द्वारा आज विप्र फाऊंडेशन को दो आक्सीजन मशीन भेंट की।व्यास ने बताया कि एक आक्सीजन मशीन पिलानी व एक सूरजगढ़ मे जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध रहेंगी।विप्र फाऊंडेशन ने बोचिवाल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट व भामाशाह मोहनलाल शर्मा दूदवा का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद ज्ञापित किया।