विश्व प्रकृति दिवस पर किया पौधारोपण सी.ओ.स्काउट ने किया विभिन्न गांवों का दौरा JHUNJHUNU NEWS

विश्व प्रकृति दिवस पर किया पौधारोपण 
सी.ओ.स्काउट ने किया विभिन्न गांवों का दौरा 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
झुंझुनूं . 03 अक्टूबर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला कायार्लय झुंझुनूं में विश्व प्रकृति दिवस के उपलक्ष में राज्य संगठन आयुक्त गाइड जयपुर श्रीमती संतोष निवार्ण के सानिध्य में कायार्लय परिसर में विभिन्न किस्मों के पौधों का पौधारोपण किया गया। 

 सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि विश्व प्रकृति दिवस के अवसर पर कायार्लय में पौधारोपण के साथ-साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती सन्तोष निवार्ण ने  कहा कि प्रकृति बचेगी तो ही हमारा जीवन बचेगा। उन्होनें जल, जंगल,जमीन, जलवायु के आपसी सामन्जस्य 
पर भी विचार रखे। इस दौरान सी.ओ. गाइड सुभिता महला,गाइड कैप्टिन अनिता कटेवा, सुमन डारा, मुकेश यादव, सरीता कुल्हरी,अमरचन्द बियाण,दिनेष कुमार लखटकिया,संजू कुमावत, मोनिका कुमारी, प्रियंका कुमारी उपस्थित रहे। 
प्रकृति दिवस के अवसर पर सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने तेतरा,ढ़ाका का बास,लूमास का बास,लूमास आदि जगहों पर पयार्वरण प्रेमी संजय शर्मा एवं गुलाब सिंह शेखावत द्वारा लगाये गये पौधों का अवलोकन किया। 

श्री संजय शर्मा द्वारा जगह-जगह पौधारोपण किया गया जो कि पयार्वरण संरक्षण की मुहिम में निःस्वार्थ  योगदान कहा जा सकता है। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने दोनों पयार्वरण प्रेमियों द्वारा लगाये गये पौधों की मुक्त कण्ठ से सराहना की। 

सी.ओ. स्काउट महेश कालावत द्वारा पौधारोपण के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के  बारे में बताया एवं विजिट किये गये गांवों के युवाओं से  आव्हान किया कि पयार्वरण प्रदूषण जैसी विश्वव्यापी समस्या से निपटने के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करें। इस दौरान वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment