सीएम गहलोत की तबियत खराब, ब्लॉक आर्टरी को डॉक्टरों ने किया दुरुस्त, 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रहेंगे सीएम JHUNJHUNU NEWS

 सीएम गहलोत की तबियत खराब, ब्लॉक आर्टरी को डॉक्टरों ने किया दुरुस्त, 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रहेंगे सीएम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबियत आज खराब हो गई है। सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई और बैचेनी लगी। इस पर वे सवेरे जांच के लिए पहले सी स्कीम स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराने गए। इसके बाद वे एसएसएस अस्पताल गए और वहां पर गहलोत ने कार्डिक और अन्य जांचे कराई। बाद में गहलोत की एंज्योप्लास्टी कराई गई। गहलोत के साथ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी रहे। गहलोत के एक आर्टरी में 90 प्रतिशत ब्लाकेज बताया जा रहा है। गहलोत की तबियत खराब होने की खबर सामने आई, नेताओं ने उनके कुशलक्षेम की कामना की।

 गहलोत ने भी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे ठीक है और वापस लौटेंगे। चिकित्सकों ने गहलोत को आराम करने की सलाह दी है। अस्पताल के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा सहित कार्डियोलॉजी सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने उनकी जांच कराई। गहलोत की तबियत खराब होने की सूचना पर सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी भी अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम गहलोत के जल्द ठीक होने की कामना की है। डोटासरा खुद भी एसएमएस पहुंच गए है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गहलोत के पारिवारिक मित्र राजीव अरोडा ने गहलोत के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Leave a Comment