हर क्षेत्र में महिलाएं दे रही अपना योगदान JHUNJHUNU NEWS

 हर क्षेत्र में महिलाएं दे रही अपना योगदान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now


झुझुनूं 15 सितंबर। नेशनल कैडेट कोर टू राज बटालियन के तत्वावधान में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बुधवार को ड्रिल प्रशिक्षण का निरीक्षण कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर छात्र कैडेट्स को ड्रिल की जानकारी देते हुए कहा उन्होंने कि आज महिलाएं देश में हर एक कार्य क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। जरूरत इस बात की है कि बालिकाएं अपना आत्मविश्वास ऊंचा रखें और अपना लक्ष्य तय कर उस पर फोकस करें। उन्होंने छात्र कैडेट्स को देश की सेना में अफिसर बनकर राष्ट्र सेवा करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश कुमार ने कैडेट्स को योग एवं प्रशिक्षण के द्वारा स्वयं को फिट रखने का आह्वान किया। समस्त गतिविधियों के सुचारू संचालन में कैप्टन ड. सत्येंद्र शर्मा, कैप्टन ड. शीशराम कस्वा, लेफ्टिनेंट अविनाश अग्रवाल तथा केयरटेकर ड अरुण कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान सूबेदार मेजर संत बहादुर लिंबू, ट्रेनिंग सूबेदार भंवर लाल, बीएचएम जयप्रकाश, ट्रेनिंग क्लर्क किशन तथा जीजेटी विश्वविद्यालय के चेयर पर्सन विनोद टीबडेवाल व रजिस्ट्रार ड मधु गुप्ता ने भाग लिया।

Leave a Comment