हिस्ट्रीशीटर का पकड़ने गई पुलिस पर पथराव: मां और बहन ने बरसाए पत्थर, बदमाश और उसका साथी हुए फरार

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई सदर थाना पुलिस पर पथराव कर दिया गया। पथराव में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी की छत व बोनट को नुकसान पहुंचा। घटनाक्रम में हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया व उसका साथी भागने में कामयाब हो गए। साथ ही उसकी मां व बहन भी फरार हो गई। इधर, सदर थाना पुलिस ने डेनिस व उसकी मां लाली, बहन पूनम देवी व एक अन्य पर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

थानाधिकारी महेन्द्र मीणा ने बताया की 11 जुलाई को सदर पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया चूरू रोड पर है। पुलिस टीम हंसासर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, जहां एक लाल रंग की थार गाड़ी नजर आई। पास जाकर देखा तो गाड़ी में हिस्ट्रीशीटर डेनिस व एक अन्य व्यक्ति था। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख आरोपी गाड़ी को झुंझुनूं की ओर भागने लगा।

पुलिस ने कंट्रोल रूम सूचना देकर नाकाबंदी करवाकर आरोपी का पीछा किया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी जीत की ढाणी स्थित अपने घर पहुंच गया। वहां पहुंचकर आरोपी ने गाड़ी को घुमा दिया। पुलिस भी पीछा कर आरोपी के घर के पास पहुंच गई। शोर शराबे सुनकर आरोपी के घरवाले बाहर आ गए और पुलिस को घेर लिया। डेनिस के घर वालों ने पुलिस की गाड़ी को रोकने के लिए रास्ते में पत्थर डाल दिए, और पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। शोर-शराबे के बीच हिस्ट्रीशीटर बावरिया व उसका साथी मौके से फरार हो गए। साथ ही हिस्ट्रीशीटर की मां व बहन भी फरार हो गई।

डेनिस की मां और बहन से बरसाए पत्थर
डेनिस बावरिया के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। डेनिश सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सदर पुलिस जब डेनिस का पीछा करते हुए उसके गांव पहुंची तो आरोपी की मां और बहन ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। पत्थर बाजी में पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाडी को हटवाया।