जयपुर में महिला की हत्या के बाद के शव के 10 टुकड़े, खौफनाक वारदात में भतीजा ही निकला आरोपी
राजधानी जयपुर में भी श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. जयपुर में भतीजे ने ताई की हत्या (Murder of Woman in Jaipur) के बाद ग्राइंडर मशीन से शव के 10 टुकड़े कर दिए और उसे जंगलों में फेंक दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.जयपुर-श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात को जयपुर में दिया अंजाम , ADCP नॉर्थ धर्मेंद्र सागर ने किया वारदात का खुलासा , भतीजे अनुज शर्मा ने हथौड़े से वारकर की थी महिला की हत्या , महिला की हत्या के आरोप में भतीजे को किया गिरफ्तार , हत्या के बाद ग्लाइंडर मशीन से शव के किए आधा दर्जन टुकड़े , टुकड़ों को फेंक दिया दिल्ली रोड के पास जंगल में , विद्याधर नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील की रही अहम भूमिका , विद्याधर नगर थाना इलाके की घटना*
जयपुर-श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात को जयपुर में दिया अंजाम , ADCP नॉर्थ धर्मेंद्र सागर ने किया वारदात का खुलासा , भतीजे अनुज शर्मा ने हथौड़े से वारकर की थी महिला की हत्या , विद्याधर नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील की रही अहम भूमिका ,
मामला शहर के विद्याद्यर नगर इलाके है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-2 की रहने वाली सरोज देवी (62) की बेटियों शुक्रवार शाम को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी थी। बीकानेर की रहने वाली महिला की बेटी पूजा शर्मा (38) ने बताया था कि उसके पिता की मौत 1995 में हो गई थी।
मां सरोज देवी (62) सेक्टर-2 विद्याधर नगर में चाचा बद्री प्रसाद शर्मा के यहां रहती थी। वह और बड़ी बहन मोनिका शादी होने के बाद अपने ससुराल रह रही है। भाई अमित विदेश में रहता है।