शराब ठेके मे तोड फोड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी किया गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त वाहन कैम्पर बोलेरो को किया जप्त

शराब ठेके मे तोड फोड के वक्त घटना से फरार चल रहा मुख्य आरोपी एचएस धर्मेन्द्रसिह उर्फ धर्मा पुलिस ने किया गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त वाहन कैम्पर बोलेरो को किया जप्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना का विवरण दिनांक 26.11.2022 को परिवादी श्री श्री पुष्कर पुत्र श्री रघुवीर जाति गुर्जर उम्र 29 – साल निवासी टीबा बसई पुलिस थाना मेहाडा ने उपस्थित थाना होकर इस आशय के पेश की कि मे पावर हाउस अलीपुर के पास बने शराब ठेके पर सैल्समेन का कार्य करता हु । कल दिनांक 25.11.2022 को रात्री करीब 11.30 बजे के लगभग में ठेके पर अन्दर सो रहा था। तभी कैम्पर में सवार पांच छः व्यक्ति आये मुझे ठेके का गेट खोलने की लिए कहा मैंने मना किया तो कैम्पर से टक्कर मारकर गेट तोड दिया । मुझे पिस्तोल दिखाकर जान से मारने की प्रयास किया मैंने काफी मिनते की तो मुझे मारपीट किया मेरा मोबाईल छिन ले गये एवं गले मे रखे 20,000 रूपये लूट ले गये और दुकान मे रखा बड़ा फ्रिज जो करी 40,000 रू कीमत था । उसे तोड़ दिया और फ्रिज में रखी 90 बीयर की बोतल तोड़ दी और अन्य शराब की भी नष्ट कर दिया और कहा यहां तुम्हे ठेका नही चलाने देगे दुबारा यहां दुकान खोली तो जान से मार देगे। मुझे मेरी जान का खतरा है । उक्त लोगो मे एक आदतन अपराधी धर्मा है। जो पुलिस थाना कोपर का है जो मानोता का निवासी है। अत श्रीमानजी से निवेदन है कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शक्स से शक्स कानूनी कार्यावही करने की कृपा करे इत्यादी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 183 / 2022 धारा 143,341,323, 427,452,380,504 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही दौराने अनुसंधान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । परिवादी व अन्य गवाह के बयान लेखबद्ध किये गये अनुसंधान से आरोपी मंजित और अशोक जुर्म में शामिल होना पाया जाने पर दिनांक 10.12.2022 को आरोपीगण अशोक पुत्र श्री दलवीर सिंह जाति मेघवाल उम्र 18 साल निवासी नालपुर थाना मेहाडा व मंजीत उर्फ चीकू पुत्र श्री रघुवीर प्रसाद जाति अहिर उम्र 21 साल निवासी अहिरो की ढाणी तन मानौता खुर्द थाना खेतडी नगर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया तथा शेष मुख्य आरोपी एचएस पुलिस थाना खेतडीनगर का धर्मेन्द्रसिह ऊर्फ धर्मा पुत्र श्री शीशराम जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी मानोता खुर्द थाना खेतडीनगर को आज दिनांक 17.12.2022 को मुखबीर की सूचना पर गिरप्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन कैम्पर बोलेरो को जप्त किया गया ।