दो पक्षों में मारपीट: 6 लोग गंभीर रूप से घायल, तीन झुंझुनूं रेफर

आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट: एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से घायल, तीन झुंझुनूं रेफर

खेतड़ी उपखंड के रसूलपुर गांव में रविवार सुबह दो पक्षों में आपसी कहासुनी में मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान एक पक्ष के 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें राजकीय अजीत अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद तीन को हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

एक पक्ष ने दूसरे पर हथियारों से किया हमला

पीड़ित सोनू कुमार ने बताया कि उसका पिता विष्णु शनिवार शाम को शराब के नशे में अपने बच्चों को धमका रहा था। इसी दौरान परिवार के ही दलीप, श्रवण आदि ने उनके साथ मारपीट कर दी। जब वह सुबह अपने चाचा से शाम को हुई मारपीट के बारे में पूछताछ करने के लिए गए तो दलीप, श्रवण, जमुना, ममता, राजबाला आदि ने एक राय होकर उनके परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई। एचसी राजकुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट होने की घटना हुई है, जिसमें घायलों का उपचार करवाया जा रहा है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।