आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट: एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से घायल, तीन झुंझुनूं रेफर
खेतड़ी उपखंड के रसूलपुर गांव में रविवार सुबह दो पक्षों में आपसी कहासुनी में मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान एक पक्ष के 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें राजकीय अजीत अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद तीन को हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर कर दिया।
एक पक्ष ने दूसरे पर हथियारों से किया हमला
पीड़ित सोनू कुमार ने बताया कि उसका पिता विष्णु शनिवार शाम को शराब के नशे में अपने बच्चों को धमका रहा था। इसी दौरान परिवार के ही दलीप, श्रवण आदि ने उनके साथ मारपीट कर दी। जब वह सुबह अपने चाचा से शाम को हुई मारपीट के बारे में पूछताछ करने के लिए गए तो दलीप, श्रवण, जमुना, ममता, राजबाला आदि ने एक राय होकर उनके परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई। एचसी राजकुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट होने की घटना हुई है, जिसमें घायलों का उपचार करवाया जा रहा है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।