झुंझुनूं रोडवेज बस स्टैंड पर यात्री की जेब से 1लाख रूपये पार हो गए
रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार काे एक यात्री की जेब से किसी ने एक लाख रुपए निकाल लिए। उसने पुलिस काे सूचना दी। पुलिस ने तलाश किया, लेकिन काेई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे खंगाले, लेकिन वहां डीवीआर खराब हाेने से चाेराें का पता नहीं चल पाया। पुलिस के मुताबिक यह घटना बिसाऊ के वार्ड 10 निवासी अख्तर पुत्र जमाल लीलगर के साथ हुई।
पीड़ित ने बताया कि वह किसी काम से झुंझुनूं पैसे लेने आया था, पैसे लेकर अपने घर बिसाऊ जा रहा था। एक लाख रुपए जेब में रखे थे। झुंझुनूं बस स्टैंड पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही जेब में रखे रुपए गायब थे।
इस संबंध में अख्तर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि दोपहर करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच जेब कटी।