जवाहर नवोदय विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म 2023 प्रवेश परीक्षा -Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission

जवाहर नवोदय विद्यालय, काजडा में ऑनलाईन आवेदन 31 जनवरी अंतिम तिथि

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं न्यूज जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) काजडा में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र सत्र 2023-24 के लिए आमंत्रित है। ऑनलाईन आवेदन https://navodaya.gov.in पर किसी भी कम्प्यूटर केन्द्र ई.मित्र या स्मार्ट फोन से निःशुल्क भरे जा सकते है। आवेदन करते समय विद्यार्थी की श्रेणी (जाति प्रमाण पत्र केन्द्र सरकार के प्रारूप में हि मान्य होगा) एवं भाषा का माध्यम सावधानीपूर्वक भरे । इसमें बाद में कोई बदलाव संभव नहीं होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31.01.2023 है।

वे विद्यार्थी आवेदन के पात्र है जो इस वर्ष जिला झुंझुनू में स्थित विभिन्न सरकारी मान्यता प्राप्त / गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत है । आवेदक का जन्म दिनांक 01.05.2011 से दिनांक 30.04.2013 (उक्त दोनों तिथियों सहित) होना चाहिए। परीक्षा तिथि 29.04.2023 है ।

विद्यार्थी के कागज पर हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर, फोटो, आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर जो आधार कार्ड से जुड़ा हो तथा झुंझुनू जिले से माता पिता का कोई भी सरकार द्वारा अनुमोदित निवास प्रमाण पत्र एवं कक्षा 5 में अध्ययनरत् होने का प्रमाण पत्र (सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा जारी, आवेदन के लिए आवश्यक है । पत्र प्रारूप प्राप्त करने व अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर एवं जवाहर नवोदय विद्यालयए काजडा के मोबाईल नं 9728397277, 9610065999 एवं 9928148763 पर सम्पर्क करें ।