Train News | ट्रेन न्यूज | शेखावाटी से जयपुर के लिए एक नई ट्रेन की सौगात जल्द 09/01/2023 by Jhunjhunu News शेखावाटी के लिए जल्द ही बड़ी खुश खबरी की संभावना…वह दिन दूर नहीं, जब हर आधे घंटे बाद यहां से जयपुर के लिए ट्रेन चलेगी WhatsApp Group Join Now Telegram Join Join Nowलोहारू-जयपुर-लोहारू पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन : लोहारू से प्रातः 04 : 00 बजे चलकर 05 : 00 बजे झुंझुनूं और 09 : 35 बजे जयपुर पहुंचेगी।जयपुर से सांय 18 : 25 बजे चलकर झुंझुनूं रात्रि 22 : 00 बजे और रात्रि 23 : 00 बजे लोहारू पहुंचेगी।