Train News | ट्रेन न्यूज | शेखावाटी से जयपुर के लिए एक नई ट्रेन की सौगात जल्द

शेखावाटी के लिए जल्द ही बड़ी खुश खबरी की संभावना…वह दिन दूर नहीं, जब हर आधे घंटे बाद यहां से जयपुर के लिए ट्रेन चलेगी

लोहारू-जयपुर-लोहारू पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन : लोहारू से प्रातः 04 : 00 बजे चलकर 05 : 00 बजे झुंझुनूं और 09 : 35 बजे जयपुर पहुंचेगी।
जयपुर से सांय 18 : 25 बजे चलकर झुंझुनूं रात्रि 22 : 00 बजे और रात्रि 23 : 00 बजे लोहारू पहुंचेगी।