शेखावाटी के लिए जल्द ही बड़ी खुश खबरी की संभावना…वह दिन दूर नहीं, जब हर आधे घंटे बाद यहां से जयपुर के लिए ट्रेन चलेगी
लोहारू-जयपुर-लोहारू पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन : लोहारू से प्रातः 04 : 00 बजे चलकर 05 : 00 बजे झुंझुनूं और 09 : 35 बजे जयपुर पहुंचेगी।
जयपुर से सांय 18 : 25 बजे चलकर झुंझुनूं रात्रि 22 : 00 बजे और रात्रि 23 : 00 बजे लोहारू पहुंचेगी।