राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मशहूर कॉमेडियन नींबाराम को पुलिस ने किया गिरफ्तार: इस्ट्राग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर 20 लाख फॉलोअर्स, 3 माह पहले किया था जानलेवा हमला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बाड़मेर पुलिस ने तीन माह पहले जानलेवा हमला करने के मामले मे मुख्य आरोपी कॉमेडियन नींबाराम को गिरफ्तार किया।
मारवाड़ के मशूहर कॉमेडियन नींबाराम को बिजराड़ पुलिस ने मारपीट मामले में गिरफ्तार किया है। नींबाराम राजस्थान की मायड़ भाषा मारवाड़ी भाषा में कॉमेडी के वीडियो बनाता है। तीन माह पुराने मामले में कॉमेडियन का जुर्म प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया है।

दरअसल डिंडावा निवासी कानाराम पुत्र आईदानराम ने बाखासर थाने में 11 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था। इसके मुताबिक पोकराराम व चचेरा भाई खिलखमारा कार से खारवी माताजी के मंदिर दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। वेडिया गांव से आधा किलोमीटर चंपाराम सोनार के कमरों के पास मदावा सीमा में अपनी गाड़ी खड़ी कर बात कर रहा था। पीछे बिना नंबर की प्लेट की कैंपर गाड़ी लेकर नींबाराम पुत्र भोराराम रंगवाली, धर्मााराम पुत्र अचलाराम रंगवाली व अन्य पांच लोग आए। पोकराराम की गाड़ी तोड़कर पोकराराम के साथ धारदार हथियार, लोहे के लंगियों व लाठियो से जानलेवा हमला कर दिया। इससे पोकराराम के दो हाथ व हाथ की अंगुलिया फेक्चर हो गई और सिर पर गंभीर चोट भी आई। गाड़ी के शीशे व एक मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

बाखासर थानाधिकारी सूरजभानसिंह के मुताबिक मामले की जांच कर मुख्य आरोपी नींबाराम पुत्र भैराराम निवासी रंगवाली, बाखासर हाल बलदेव नगर बाड़मेर के खिलाफ जुर्म प्रमाणित होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस आरोपी से उसके साथियों के संबंध में पूछताछ की गई। शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया।

राजस्थान की मायड़ भाषा में बनाता है वीडियो

आरोपी नींबाराम काफी लंबे समय से अपने परिवार के साथ मारवाड़ी भाषा में वीडियो बनाता है। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता है। इस्टाग्राम पर आठ लाख, फेसबुक पेज पर 10 लाख से ज्यादा फॉलावर्स, यूट्यूब पर 3 लाख 80 हजार सब्सक्राइब है।