Train News रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : 8 से 23 जनवरी तक ट्रेन रद्द, कुछ के रूट डायवर्ट

ट्रेन में इस महीने अलग-अलग तारीख में 23 जनवरी तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये जरूरी खबर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर से चलने वाली 16 को अलग-अलग दिन रद्द करने का निर्णय किया है। जयपुर के खातीपुरा स्टेशन के रीमॉडलिंग के काम के कारण ट्रेनों का संचालन 6 से 24 जनवरी तक प्रभावित रहेगा। इस दौरान 8 ट्रेने आंशिक रूप से रद्द रहेगी यानी वे ट्रेने अपने निर्धारित स्टेशनों तक न जाकर बीच में ही रोकनी पड़ेगी। इस नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण बाड़मेर-जम्मूतवी, बीकानेर-प्रयागराज, अजमेर-आगरा फोर्ट, जोधपुर-वाराणासी, अजमेर-किशनगंज, दिल्ली-पोरबंदर समेत कई ट्रेने प्रभावित होगी।

जयपुर-बांदीकुई रेलखण्ड के मध्य स्थित खातीपुरा स्टेशन रि मॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर ने बताया कि इस कार्य के कारण अजमेर मण्डल से संबंधित रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

ये रेल सेवाएं रहेंगी रद्द
12195,आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा 20 जनवरी को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगरा फोर्ट रेलसेवा 20 जनवरी को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 12, 16, 17, 19 जनवरी को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेलसेवा 13, 17, 18, 20 जनवरी को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 15715, किशनगंज -अजमेर रेलसेवा 6, 8, 10, 13, 15, 17 जनवरी रद्द रहेगी।गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा 9, 10, 12, 16, 17, 19 जनवरी को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा 7, 10, 14,17 जनवरी को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 20938, दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा 9, 12, 16, 19 जनवरी को रद्द रहेगी।

ये रास्ते रहेंगे परिवर्तित
गाडी संख्या 19408, वाराणसी-अहमदाबाद रेलसेवा 7 जनवरी 1 ट्रिप वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 19402, लखनऊ-अहमदाबाद रेलसेवा 10 जनवरी 1 ट्रिप लखनऊ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 20938, दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा 23 जनवरी 1 ट्रिप दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा 20 जनवरी 1 ट्रिप अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 20 जनवरी 1 ट्रिप जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-महेन्द्रगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 20 जनवरी 1ट्रिप अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुज्जफ्फरपुर रेलसेवा 19 जनवरी 1 ट्रिप को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 21, 23, 24,03 ट्रिप दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।