RBM गैंग का मुखिया हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार

RBM गैंग का मुखिया हिस्ट्रीशीटर राकेश झाझड़िया व दो गुर्गो पपिन्द्र व दीपक सहित गिरफ्तार, पिचानवां के पास जमीन पर कब्जा करने और धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि चार जनवरी को किढवाना निवासी वीरेंद्र बसेरा ने रिपोर्ट दी उसने बताया कि पिचानवा की सरहद में उनकी क्रयशुदा जमीन है। इस पर कुछ दिन पहले हिस्ट्रीशीटर राकेश झाझडिया ने एक गुमटी रख दी। पुलिस में शिकायत के बाद गुमटी को वहां से हटा लिया गया।

राकेश अपने आठ-दस साथियों के साथ धमकी देकर रंगदारी मांगी है। इस पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर झाझडिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस द्वारा कार्यवाही:- प्रकरण हाजा में श्री विजय कुमार सहायक उप निरीक्षक ने अनुसंधान प्रारम्भ किया दौराने अनुसंधान राकेश झाझड़िया जो ग्राम पिचानवा मे आर.बी.एम गैंग चलाता है जिसने परिवादी विरेन्द्र बसेरा को उसकी जमीन पर कब्जा करने व रंगदारी के रूपये नही देने पर हाथ-पैर तोड़ने व जान से मारने की धमकी दिये जाने पर उक्त आर.बी.एम गैंग के सरगाना राकेश झाझडिया उसके साथी दीपक व पपीन्द्र दिनांक 05.01.2023 को गिरफतार किया जाकर गहनता से पुछताछ की जा रही है। आरोपी राकेश झाझड़िया हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके खिलाफ पूर्व में भी रंगदारी मांगने सहित, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट कुल 08 प्रकरण दर्ज है। जिसने अपने एक आर.बी.एम नाम से गैंग संचालित कर रखी है जिसकी आड़ में आसपास के भोले भाले लोगो को डरा धमकाकर वसुली करते हैं तथा काफी भयव्यापत कर रखा है जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए गैंग के उक्त तीनो गुर्गों का गिरफतार किया गया