झुंझुनू जिले में चाइनीज माँझे की रोकथाम हेतु दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल 29 चरखी जप्त की गई
मुकुन्दगढ़ पुलिस की कार्यवाई, 25 चाइनीज मांझे की चरखी के साथ मे एक युवक को लिया हिरासत
मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दुकानदार शाहरूख पुत्र मोहम्मद उमर (22) निवासी वार्ड न. 14, मुकुंदगढ़ को गिरफ्तार किया है, उसके कब्जे से 25 चाइनीज मांझे की चरखी भी जब्त की है।
नगरपरिषद झुंझुनू द्वारा झुंझुनू के मुख्य बाजारों मे कारेवाही की गयी जिसमें दुकानों पर से चार माझें की चरखी पकड़ी गयी आयुक्त नगर परिषद ने आम जन से अपील की है की धातुओ के मिश्रण से निर्मित माँझे था चाईनीज माँझे का उपयोग ना करे ओर कोई इस माझें की बिक्री कर रहा है तो इसकी सूचना नगर परिषद को दे