बोलेरो गाड़ी में युवक के अपहरण का मामला,आधे घंटे में ही 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
खेतड़ी पोलो ग्राउंड में युवक के साथ मारपीट कर बोलेरो में आए 5-7 युवकों ने किया अपहरण, एसपी मृदुल कच्छावा ने करवाई जिले में नाकाबंदी, खेतड़ी सीआई विनोद सांखला लगे हैं अपहरणकर्ताओं के पीछे
पुलिस ने बीलवा की घाटियों मे अपहृत युवक को कराया मुक्त, अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गाड़ी सहित पकड़ा, सभी युवक कालोटा के निवासी, फिलहाल खेतड़ी पुलिस कर रही पूछताछ
नाकाबंदी के बाद पुलिस ने आधे घंटे में ही 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, राजकीय महाविद्यालय के छात्र संकित को छुड़वाया बदमाशों से अंकित, संदीप, बिरजू , अंकित 4 युवकों को लिया हिरासत में