Jhunjhunu News 40 किलो डोडा पोस्त जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

40 किलो डोडा पोस्त जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस ने गुरुवार शाम NH-52 पर नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से 40 किलो डोडा पोस्त चूरा जब्त किया है। पुलिस ने पोस्त चूरे के साथ लग्जरी कार जब्त कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मादक पदार्थ गंगरार चित्तौड़गढ़ से खरीद कर हरियाणा ले जा रहे थे।

दूधवाखारा सीआई सुरेश कुमार कस्वां ने बताया कि गुरुवार शाम NH-52 पर नाकाबंदी लगा रखी थी। इसी दौरान चूरू की ओर से आ रही हरियाणा नंबर की कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस ने कार में सवार 3 युवकों से पूछताछ की तो वे घबरा गए। इस पर पुलिस ने तीनों को कार से उतार कर कार की तलाशी ली, जिसमें एक कट्टे में 40 किलो डोडा पोस्त चूरा मिला। पुलिस ने डोडा पोस्त छीलका जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीआई कस्वां ने बताया कि तीनों तस्करों से पूछताछ करने पर सामने आया कि वे डोडा पोस्त चूरा चित्तौड़गढ़ के गंगरार से लाए थे और हरियाणा में तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे। पोस्त तस्करों को पकड़ने वाले टीम में सीआई सुरेश कुमार कस्वां के नेतृत्व में डीएसटी प्रभारी प्रदीप कुमार, जयप्रकाश, संजय, नरेश कुमार और धर्मपाल शामिल था। वहीं, इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार झाझड़िया का विशेष योगदान रहा।

पुलिस ने डोडा-पोस्त मय कार जब्त कर पवन उर्फ बडगर (24) पुत्र छोटूराम बिश्नोई निवासी धांगड, अमनदीप उर्फ दीपी (32) पुत्र श्रीराम बिश्नोई व साहिल उर्फ नोनी (21) पुत्र विनोद मेहता निवासी झलनिया, फतेहाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने डोडा-पोस्त गंगरार, चितौड़गढ़ से हरियाणा ले जाया जाना बताया।