48 घण्टे मे मोटरसाईकल चोर को पचेरी कलां पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया की 17 जुलाई 21 को परिवादी रिंकु सिंह पुत्र सुरतसिह जाति अहिर निवासी पचेरी कलां ने उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया की मेरी मैन मार्केट पचेरी कलां में कृष्णा बीज भण्डार के नाम से दुकान स्थित है दिनांक 16 जुलाई 21 को सांय 4.30 से शाम 5 के बीच मेरी दुकान के पास से मेरी मोटरसाईकल चोरी हो गई जिसका नम्बर आरजे 18 एसएच 7579 है इत्यादी रिपोर्ट पर अभियोग 140 / 2021 धारा 379 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शरू किया गया। मामले की गम्भीरता देखते हुये पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र मीणा के निर्देशन एवं ज्ञानसिह चोधरी वृताधिकारी वृत बुहाना व पचेरी कलां थानाधिकारी गोपाल सिंह थालोर के निकटतम सुपरवीजन मे मोटरसाईकल व चोरी के आरोपी की तलाश हेतु गठित टीम के द्वारा घटनास्थल से लिये गये सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तथा सीसीटीवीफुटेज का आमजन को दिखाकर व मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र  रामसिह जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी जाखणी पुलिस थाना सदर नारनौल हरियाणा को दस्तयाब कर चोरी की गई मोटरसाईकल को बरामद किया गया। आरोपी से पुछताछ जारी है जिससे अन्य कई चोरीयां भी खुलने की संभावनाएं है । गठित टीम में संतोष एचसी, औमप्रकाश कानि, अनुप कानि व बलकेश चालक आदि शामिल रहे।

Leave a Comment