दीपपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान में बांटे 51 पट्टे
चंंवरा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत दीपपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दीपपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 22 विभागों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। ग्राम विकास अधिकारी लालचंद चौहान ने बताया कि शिविर में पट्टे 51,जॉब कार्ड 9, सत्यापित जॉब कार्ड 579, जन्म प्रमाण पत्र 26, मृत्यु प्रमाण पत्र 4 जारी किए गए व शौचालय आवेदन 114 प्राप्त किए। गिरदावर जगमाल सिंह ने बताया कि शिविर में दो खाता विभाजन, एक रास्ता कटान, 41 नामांतरण, शुद्धीकरण नियम 166 के तहत 61 व शुद्धिकरण नियम 136 के तहत 34, नकल 58, विविध प्रमाण पत्र 76आदि कार्य किए गए। सरपंच झूमा देवी, एसडीएम रामसिंह राजावत, तहसीलदार सोनू आर्य द्वारा पट्टों का वितरण किया गया। इस दौरान तहसीलदार सुभाष स्वामी, विकास अधिकारी बाबूलाल रेगर, एडीओ सुभाष सोनी, एईएन नरेगा लालचंद कनवा, पटवारी सुमेर सिंह, पंचायत समिति सदस्या सुप्यार देवी, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, एडवोकेट लक्ष्मण सिंह शेखावत, शंभू दयाल गुर्जर, उपसरपंच जयपाल, सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।