बीडीके अस्पताल में दो किलो मवाद निकाल कर एवं प्लास्टिक सर्जरी कर
निर्माण-श्रमिक संतलाल को जीवनदान दिया।
झुंझुनूं : पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि धिधंवा अगुणा निवासी,40 वर्षीय संतलाल पुत्र बजरंग लाल का 14अक्टूबंर को भवन निर्माण में मजदूरी करते समय ,करीब बीस फिट निचे गिरने से दायां पैर बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मरीज के परिजनों ने नीम हकीम के कहने अनुसार दूध व ऊंट के मिंगणा से पट्टी करना चालू कर दिया। जिससे पैर बूरी तरह से संक्रमित हो गया व पूरे पैर में मवाद पड़ गई व मरीज सेप्टिसिमीया में चला गया।
आरएमओ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि मरीज के परिजन आपातकालीन विभाग बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में लेकर पहुंचे। जहां अस्थि रोग विशेषज्ञ डां जगदेव सिंह ने गहनता से जांच कर अविलंब प्रथम सर्जरी कर, पैर से करीब दो किलो मवाद निकाल कर एवं तीन सप्ताह तक एंटिबायोटिक्स देकर मरीज़ को संकृमण रहित कर किया।आज पुनःडां जगदेव सिंह ने द्वितीय सर्जरी कर, क्षतिग्रस्त त्वचा पर प्लास्टिक सर्जरी कर पुनः पुर्ण रूपेण ठीक कर मरीज को नई जिंदगी देकर अपने पैरों पर खड़ा करनें में सफल हुये। इस तरह की सर्जरी सामान्यतः मेडिकल कॉलेज स्तर पर ही होती हैं। उक्त सर्जरी में डां गौरव बूरी जनरल सर्जन,डांअनिता गुप्ता,डां नरेन्द्र काजला,डां श्याम लाल सैनी ,स्टाफ नर्स प्रेम लता, संजीव झाझडिया,
सविता,सरोज,वार्ड बोय नरेंद्र,अमीत व ओमप्रकाश ने सहयोग किया।