जिला स्पेशल टीम द्वितीय व थाना सदर को मिली बड़ी सफलता
ग्राम नयासर में हुई 53 लाख रूपये नगदी चोरी के मामले में मिली सफलता
• मुल्जिम विकास को अशोक नगर दिल्ली से दस्तयाब कर किया गिरफ्तार।
• विकास 20,000 रूपये का ईनामी व रेंज स्तरीय टॉप 10 में है वांछित आरोपी।
• मुल्जिम से 4,50,000 रूपये नगद व एक ई-रिक्शा कीमत 1,90,000 रूपये का किया गया बरामद।
• प्रकरण में अब तक माल मशरूका 29,71,000 रूपये नगद व एक मोबाईल कीमत 30,000 रूपये व एक ई-रिक्शा कीमत 1,90,000 कुल 31,91,000 रूपये की बरामदगी की जा चुकी है।
• प्रकरण में पूर्व में 8 मुल्जिमान जिनमें 2 महिला को गिरफ्तार व विधि से संघर्षरत 1 बालक को किया जा चुका है निरूद्ध।
जिला पुलिस अधीक्षक, शरद चौधरी IPS ने बताया कि थाना सदर झुन्झुनू की गठित टीम द्वारा ग्राम नयासर में घर में घुसकर 53 लाख रूपये चोरी करने वाले आरोपियान में से एक 20 हजार के ईनामी व रेंज स्तर पर टॉप 10 में वांछित फरार आरोपी आरोपी विकास जांगीड पुत्र ओमप्रकाश जाति खाती उम्र 26 साल निवासी वार्ड नम्बर 09 शीतला का मोहल्ला ढिगाल बाईपास रोड रथ होटल के पास मंडावा को गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिम विकास जांगिड़ से दौराने अुसंधान आरोपी की ईतलानुसार चोरी किये रूपयो मे से 4,50,000 रूपये नगद व चोरी के रूपयो से खरीदा गया एक ई-रिक्शा जिसकी कीमत 1,90,000 है जो बरामद किये गये। प्रकरण में अब तक माल मशरूका 29,71,000 रूपये नगद व एक मोबाईल कीमत 30,000 रूपये व एक ई-रिक्शा कीमत 1,90,000 कुल 31,91,000 रूपये की बरामदगी की जा चुकी है।
घटना का विवरण:- दिनांक 29.06.2024 को परिवादी श्रीमती सुनिता पत्नी श्री स्व. सुभाष कस्वां जाति जाट उम्र 47 साल निवासी नयासर थाना सदर जिला झुन्झुनूं ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 28.06.2024 की रात्रि को घर पर रखे 53 लाख रूपये नगदी चोरी कर ले गये। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाही:- पुलिस थाना सदर झुन्झुनूं, साईबर सेल व जिला स्पेशल टीमो द्वारा अज्ञात मुल्जिमान की तलाश हेतु सम्भावित रास्तो पर 150 सीसीटीवी कैमरे चैक किये जाकर अज्ञात आरोपीगणो की तलाश शुरू की गई। 20-25 गांव के आस पड़ौसियासन से पूछताछ की गई। आसूचना संकलन कर सूचना तंत्र से दौराने तलाश पूर्व में प्रकरण में आरोपीगण 1.कृष्ण कुमार उर्फ के के मीणा 2. अंकित कुमार 3. अमान उर्फ रॉकी उर्फ बहादुर 4.अमित कुमार 06. आदित्य उर्फ भांजा 07. रेखा 8. मनीषा को गिरफ्तार किया गया व विधि से संर्घरत बालक को निरूद्व किया जाकर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया। जिनसे पूर्व में 25 लाख रूपये का माल मशरूका बरामद किया गया। आरोपी विकास जांगीड पुत्र ओमप्रकाश जाति खाती उम्र 26 साल निवासी वार्ड नम्बर 09 शीतला का मोहल्ला ढिगाल बाईपास रोड रथ होटल के पास मंडावा एक शातिर व आदतन चोर होने के कारण अपने मशकन से फरार चल रहा था जिसको रेंज स्तर पर टॉप टेन में शामिल कर 20 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की गई। आरोपी विकास जांगिड़ की तलाश हेतु श्री अंमित कुमार कानि. 269, श्री बुलेश कानि. 181 व श्री सुरेन्द्र कानि. 1354 को मुल्जिम की तलाश हेतु संभावित स्थान नारनौल, रेवाड़ी, दिल्ली , यूपी आदि स्थानों पर तलाश की गई। उक्त तीनों कानिगण को उक्त फरार मुल्जिम के अशोक नगर दिल्ली में होने का इनपुट मिला। जिस पर उक्त कानिगण द्वारा जिला पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर श्री दयाराम चौधरी पु.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस थाना सदर झुन्झुनूं से गठीत टीम श्री सुभाषचन्द सिहाग सउनि मय श्री संदीप कुमार कानि0 428 डीएसटी टीम से श्री विक्रम सिंह मुख्य आरक्षी 2545 ,श्री विक्रम कानि 1265 , श्री अंकीत ओला कानि 1329 व श्री दिनेश मुख्य आरक्षी नम्बर 81 साईबर सैल द्वारा तकनीकी इनपुट व आसूचना प्राप्त कर आरोपी विकास जांगीड पुत्र ओमप्रकाश जाति खाती उम्र 26 साल निवासी वार्ड नम्बर 09 शीतला का मोहल्ला ढिगाल बाईपास रोड रथ होटल के पास मंडावा को अशोक नगर दिल्ली से दस्तयाब कर प्रकरण हाजा में अनुसंधान कर गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिम विकास जांगिड़ से दौराने अुसंधान आरोपी की ईतलानुसार चोरी किये रूपयो मे से 4,50,000 रूपये नगद व चोरी के रूपयो से खरीदा गया एक ई-रिक्शा जिसकी कीमत 1,90,000 है जो बरामद किये गये। आरोपी से शेष बरामदगी हेतु गहन अनुसंधान जारी है। प्रकरण में अब तक माल मशरूका 29,71,000 रूपये नगद व एक मोबाईल कीमत 30,000 रूपये व एक ई-रिक्शा कीमत 1,90,000 कुल 31,91,000 रूपये की बरामदगी की जा चुकी है।