आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा लगाते 5 आरोपी गिरफ्तार, कुल 14 मोबाइल फोन, 7 चार्जर, 1 लेपटॉप मय चार्जर, लाखो रूपये के हिसाब किताब की दो बुकें जप्त
मुकुंदगढ़ पुलिस थाने में सूचना मिली कि राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेनजर बैंगलोर के क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर चल रहा है, उक्त मैच पर फौजी फ्रेंडस होटल के पास बने रेल्वे फाटक से मुकुन्दगढ मण्डी की तरफ बिना कलर किया हुआ मकान जगदीश सैनी के अंदर चार पांच व्यक्ति मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगा रहे है।
उक्त मकान की तलाशी लिये जाने पर बडे स्तर पर ऑनलाईन जुआ का खुलासा हो सकता है इस पर श्री महेन्द्र सिह उनि० थानाधिकारी थाना मुकुन्दगढ मय श्री मुबारिक अली सउनि, श्री रजत कानि 1444, श्री शिवप्रसाद कानि 1454, श्री शिशराम कानि 1326 मय सरकारी गाडी चालक श्री पुरूषोतम कानि 1055 के मकान जगदीश सैनी पर पहुंचे, जहां पर मकान जगदीश सैनी के अंदर नीचे फर्श पर पांच शख्स 1 धीरज 2 राकेश 3 मनोज 4 धर्मेन्द्र 5 पूर्व बैठे हुये मिले।
जिनके सामने फर्श पर रखे गददो पर कई मोबाइल व एक लेपटॉप व कई चार्जर, दो बुके रखी थी। उक्त शख्स ऑनलाईन आईडी पर क्रिकेट मैच का सटटा लगा रहे थे व बुको में सटटे का हिसाब किताब लिख रहे थे। उकत शख्सो ग्राहको की अलग अलग युनिक आईडी से क्रिकेट मैच का सटटा लगा रहे थे। उक्त शख्सो के इस कार्य से लोगो को सदोष हानि व उक्त शख्सो को सदोष लाभ होना पाया गया। जिस पर मौके पर रखे 14 मोबाइल फोन, 07 चार्जर, 01 लेपटॉप मय चार्जर व लाखो रूप्ये के हिसाब की दो बुक को जप्त किया जाकर पांच सटोरियो को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया । गिरफतार सटोरियो से गहनता से पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी-
• धीरज , राकेश , मनोज , धर्मेन्द , पूर्व पुत्र श्री सत्यनारायण को पुलिस ने किया गिरफ्तार