ऑनलाइन ATM बनाकर खाते से 12.31 लाख रुपए निकालने का आरोपी ई-मित्र संचालक गिरफ्तार
पुलिस ने बालेसर जोधपुर निवासी जसराज पुत्र सियाराम शर्मा को किया गिरफ्तार, आरोपी ने महिला के बैंक खाते से नेट बैकिंग से निकाली थी 12.31 लाख की नगदी
विदेश में रहने वाली महिला का ऑनलाइन एटीएम बनाकर खाते से 12.31 लाख रुपए निकालने वाले ई-मित्र संचालक को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ई-मित्र संचालक ब्राह्मणों की ढाणी बालेसर जोधपुर निवासी जसराज (24) पुत्र सियाराम शर्मा है। वह गांव में ही ई-मित्र चलाता है।
उसने विदेश में रहने वाली पिलानी की महिला के आईसीसीआईसी बैंक खाते से जुड़ी सिम को बंद करवाकर ऑनलाइन एटीएम निकलवाकर नेट बैकिंग से 12 लाख 31 हजार 163 रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए थे। महिला और उसका पति विदेश रहते हैं। करीब चार महीने पहले महिला पिलानी आई और बैंक खाता संभाला तो उसमें रुपए नहीं थे।
बैंक में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि किसी ने एटीएम जारी करवाकर नेट बैकिंग से यह रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं। इस पर साइबर थाना झुंझुनूं में मामला दर्ज कराया गया। कांस्टेबल बाबूलाल, सुभाष पूनिया व मनीष ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई।