
सुरजगढ़ पुलिस और DST टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
अवैध हथियारों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, 5 अवैध देसी कट्टे, जिंदा कारतूस सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, दोबड़ा का आकाश,बारी का बास का मुकेश बराला,अजाड़ी का सचिन चौधरी को पकड़ा
झुंझुनूं न्यूज, एसपी मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में लगातार झुंझुनू पुलिस बेहतर काम कर रही है आज इसी के क्रम में सूरजगढ़ और DST टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है। सूरजगढ़ मोड़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच अवैध देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। दो आरोपियों पर विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं जबकि एक आरोपी सचिन जिसका यह पहला मुकदमा है। गिरफ्तार आरोपी आकाश उर्फ शूटर, मुकेश बराला, सचिन चौधरी तीनों ही झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं । पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि यह हथियार कहां से लेकर आए और कहां पर सप्लाई करने वाले थे पूछताछ में और भी कई वारदात खुलने की संभावना जताई जा रही है।