मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। चुनावी साल यानी इस कार्यकाल का आखिरी बजट होने से भी सबकी उत्सुक नजरें लगी हैं। खासकर जब सीएम ने बचत, राहत और बढ़त की थीम तक घोषित कर दी।
Rajasthan Budget 2023 live: राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार का पांचवां और अंतिम बजट शुक्रवार को पेश होगा। सरकार का यह बजट लोक-लुभावना होगा, यह तो बजट से पहले ही साफ तौर पर नजर आ रहा है। लेकिन राजस्थान के इतिहास में पहली बार किसी बजट के लिए इतनी पब्लिसिटी देखने को मिल रही है। पहली बार ऐसा होगा जब सरकार पंचायत स्तर के अंतिम व्यक्ति तक बजट का लाइव टेलीकास्ट कराएगी। इसके लिए गहलोत सरकार ने तैयारियां कर ली हैं।
5 अफसरों ने 105 दिन में तैयार किया बचत, राहत और बढ़त का मिशन
आज वे जिस जादू के पिटारे (बजट ब्रीफकेस) को खोलने वाले हैं, उसे तैयार करने में उनके पसंदीदा 4 IAS अफसरों और एक RAS अफसर ने करीब 105 दिनों तक रोजाना 12 घंटे काम करने की मेहनत की है।
ये बड़ी घोषणाएं हो सकती है आज
जोधपुर, कोटा में मेट्रो की घोषणा संभव, जयपुर को मिल सकता है दूसरा चरण
जयपुर के बाद जोधपुर, कोटा में मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा हो सकती है। जयपुर में सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक नए मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा के आसार हैं। मेट्रो के दूसरे फेज के इस काम की पिछले बजट में डीपीआर बनाने की घोषणा की गई थी। हो सकता है कि बजट में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कोई टोकन अमाउंट भी रख दिया जाए।
घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त पानी
घरेलू उपभोक्तओं के लिए 30 हजार लीटर पानी पर जीरो बिल की घोषणा के आसार हैं। 15 हजार लीटर तक अभी पानी का पैसा नहीं है, लेकिन इस पर अभी सीपेज चार्ज और सरचार्ज के तौर पर 49 रुपए वसूला जाता है, इसे अब पूरी तरह फ्री करने का प्रस्ताव है।
महिला कर्मचारियों के लिए पीरियड्स में वर्क फ्रॉम होम
बजट में महिला सरकारी कर्मचारियों के लिए पीरियड्स के दौरान वर्क फ्रॉम होम की सुविधा की घोषणा के आसार हैं।
- रोडवेज में महिलाओं को मिल सकती है 50 फीसदी छूट
- धार्मिक स्थलों को मुफ्त पानी और नए कनेक्शन देने की घोषणा
- बोर्ड, निगमों और ऑटोनोमस कर्मचारियों को भी ओपीएस का लाभ
- बुजुर्ग किसानों के लिए मॉडिफाइड पेंशन योजना
- इंदिरा रसोई योजना का दायरा बढ़ेगा
- नए जिलों पर फैसला संभव
इसके अलावा भी बहुत घोषणाएं है जिसका जवाब आपको सबसे पहले राजस्थान बजट 2023 के स्पेशल व्हटाप्प्स ग्रुप पर मिलेगा। अभी जॉइन करे