झुंझुनूं में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध:डॉक्टर निकलेंगे पैदल मार्च

झुंझुनूं में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध:डॉक्टर निकलेंगे पैदल मार्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल (Right to Health Bill) पेश होने से पहले झुंझुनूं में निजी चिकित्सकों का विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को बिल के विरोध में प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला स्तरीय संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले निजी चिकित्सकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया,विरोध प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में निजी चिकित्सक मौजूद रहे।

 

संयुक्त संघर्ष समिति के सचिव डॉ. कमलचंद सैनी ने बताया कि राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पतालों ने सुबह 8 से 12 बजे तक ओपीडी बंद रखी। इसके बाद प्रदर्शन कर कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन दिया। डॉ. ढाका ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे रैली निकाल प्रदर्शन किया जाएगा।

 

रैली बीडीके अस्पताल से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगी।फिर भी सरकार इस बिल को वापस नही लेती है। तो 11 फरवरी को प्रदेश के सभी चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। प्रदर्शन के दौरान डॉ. कुंदन सिंह मील, डॉ. जे. पी. बुगालिया, डॉ. अनिल महलावत, डॉ. शुभकरण बूरी, डॉ. महावीर मील, डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. लालचंद ढाका, डॉ. राजेश कटेवा, डॉ. पी एल काजला, डॉ. सहीराम, डॉ. संजय फाड़ी, डॉ. सुनील पूनिया, डॉ. पुष्पेंद्र बुडानिया, डॉ. कमलेश कटेवा, डॉ. अंकुर मील, डॉ. कमल सैनी शामिल हुए।