तेज रफ्तार का कहर:अनियंत्रित होकर कार पलटी

कल्याण सर्किल पर अनियंत्रित होकर कार पलटी

सीकर: शहर के बीचो-बीच सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा , ओवर स्पीड i20 कार ने बरपाया कहर
अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी कार
बिजली के पोल और ट्रैफिक की गुमटी को उड़ाया

दो लोगों की घटनास्थल पर ही हुई मौत, नशे में बताए जा रहे हैं कार सवार सभी लोग, कार में मिली शराब की बोतलें, यातायात पुलिस की गुमटी व डिवाइडर तोड़ते हुए पलटी कार, शराब पीकर ओवरस्पीड में वाहन चलाना माना जा रहा है हादसे का कारण, पैदल चल रहा एक राहगीर भी आया कार की चपेट में, घायल राहगीर को कराया कल्याण चिकित्सालय में भर्ती, कार में सवार दो घायलों को भी कराया अस्पताल में भर्ती, शहर के रामलीला मैदान का बताया जा रहा है एक मृतक युवक, सूचना पर पुलिस युवक, पहुंची मौके पर