
5जी सेवा अब एक अक्टूबर से भारत में उपलब्ध हो जाएगी, सरकार को 71 फ़ीसदी स्पेक्ट्रम के लिए रेकॉर्ड डेढ़ लाख करोड़ रुपये मिले हैं, नीलामी की दौड़ में चार कंपनियां शामिल रहीं
नई दिल्ली। मोबाइल क्रांति के क्षेत्र में भारत के लिए आज अहम दिन है। आज से देश में 5जी मोबाइल सेवा की शुरुआत होने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय मोबाइल कांग्रेस IMC में 5जी मोबाइल सेवा को लॉन्च करेंगे। इस दौरान मोदी खुद रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन की 5जी सेवा का उपयोग देखेंगे। आईएमसी का ये छठा संस्करण है और इसका विषय न्यू डिजिटल यूनिवर्स रखा गया है। 4जी के मुकाबले 5जी मोबाइल सेवा कई गुना ज्यादा तेज गति से संपर्क साधना संभव बनाता है।
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) वाराणसी में 5जी सेवा का उद्धघाटन करेंगे। पहले फेज में देश के 13 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G की शुरुआत की जाएगी।