सर्राफा व्यापारी (Bullion Trader) को घर के बाहर दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारी
Jhunjhunu News फतेहपुर के व्यापारी को घर के बाहर दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी गोली, देवड़ा चौक स्थित निवास स्थान के बाहर 3 लोगों ने किया हमला, घायल कारोबारी को फतेहपुर के राजकीय अस्पताल में कराया भर्ती, घटना को लेकर पूरे बाजार में फैला आक्रोश
फतेहपुर के सर्राफा व्यापारी बाबूलाल झालानी को मारी गोली डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ले रहे हैं जायजा,पुलिस ने कराई नाकाबंदी, बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश, घटना की CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी पहुंचे मौके पर
बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश, सर्राफा व्यापार के है अध्यक्ष झालानी, गंभीर अवस्था में व्यापारी को किया जयपुर रैफर
सर्राफा व्यापार के अध्यक्ष पर फायरिंग प्रकरण, घटना को लेकर व्यपारियों में रोष, बाजार बंद, विधायक हाकम अली खां और भाजपा नेताओं ने की घटना की निंदा
घर के बाहर दुकान पर किया इंतजार
जानकारी के अनुसार घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया। जो पैदल ही व्यापारी के घर के पास आए थे। यहां कुछ दूरी पर वे एक दुकान पर बैठकर व्यापारी का इंतजार करते रहे। करीब आधे घंटे बाद जैसे ही व्यापारी झालाणी घर से बाहर निकला तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद वे पैदल ही गलियों से भागते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
“लूट की आशंका”
फायरिंग के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। घायल अवस्था में राजकीय धानुका अस्पताल पहुंचाए गए व्यापारी ने बताया कि उन्हें पहले किसी तरह की कोई धमकी नहीं मिली थी। पर चूंकि वे घर से अक्सर सोना व रुपये साथ लेकर जाते थे, लिहाजा फायरिंग लूट के इरादे से भी की जा सकती है।
“सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश”
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिनमें बाइक सवार बदमाश कैद मिले हैं। एक फुटेज में दो संदिग्ध पैदल घूमते हुए और दूसरे में बाइक पर एक अन्य बदमाश के साथ भागते दिख रहे हैं। फुटेज में बदमाशों की सूरत भी साफ दिखाई दे रही है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश के साथ उनके जल्द पकड़े जाने का दावा किया है।