CEIME NEWS सर्राफा व्यापारी पर गोली चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सर्राफा व्यापारी बाबूलाल झालानी पर गोलियों से हमला करने के मामले में पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार एक कैंपर गाड़ी को भी पुलिस ने कि जप्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, सर्राफा व्यापारी बाबूलाल झालानी का जयपुर s.m.s. अस्पताल में चल रहा है इलाज, इलाज के दौरान अभी तक पेट में फंसी गोली नहीं निकल पाई है

1.10.2022 को अंकित, मनाेज गिठाला, रविन्द्र उर्फ बिटटु, सत्येन्द्र उर्फ सतिया, किशन उर्फ सागर लक्ष्मणगढ से एकत्रित होकर डकैती की योजना के मुताबिक बीड फतेहपुर पहुचे वहा से बाबुलाल झालानी के साथ वारदात करने के लिए मनाेज, किशन उर्फ सागर, रविन्द्र उर्फ बिटटु तीनो मोटरसाईकिल द्वारा कस्बा फतेहपुर पहुचे तथा फुलचन्द एव सत्येन्द्र कैम्पर लेकर डकैती की वारदात के बाद भागने मे मदद करने के लिए बीड फतेहपुर मे तैयार खडे रहे।

मोटरसाईकिल पर गये तीनो आरेापियो द्वारा बाबुलाल झालानी के घर के आस पास रैकी की गई

तथा बाबुलाल झालानी के घर से निकलते ही उसके साथ डकैती करने के इरादे से रविन्द्र उर्फ बिटटु द्वारा उस पर जानलेवा हमला करते हुए दो राउण्ड फायर कर दिये गये, जिनमे से एक राउण्ड बाबुलाल झालानी के पेट मे लगा। डकैती मे सफल नही होने पर तीनो व्यक्ति वहा से हथियार लहराते हुए मोटरसाईकिल लेकर कस्बे से निकलकर कच्चे रास्तो से बीड फतेहपुर मे अपने साथियो सत्येन्द्र उर्फ सतिया व फुलचन्द के पास पहुचे तथा मेाटरसाईकिल को वही बीड मे लावारिस हालत मे छोडकर सभी आराेपीगण कैम्पर गाडी मे बैठकर गावो के रास्ताे से होते हुए सीकर की ओर चले गये । घटना के बाद फरार हाेने मे प्रयुक्त वाहन कैम्पर गाडी काे जप्त किया गया । शेष अभियुक्त रविन्द्र उर्फ बिटटु व सत्येन्द्र उर्फ सतिया , मनाेज गिठाला
की गिरप्तारी के प्रयास जारी है ।

गिरफ्तार मुल्जिमान:-
1 किशन उफर् सागर पुत्र श्री छगनलाल जाति चेजारा निवासी वार्ड न 20 पुराना पाेस्ट आफिस के
पास लक्ष्मणगढ थाना लक्ष्मणगढ
2 फुलचन्द पुत्र श्री गगाधर भाकर जाति जाट उम्र 22 साल निवासी आतराेली पुलिस थाना बालरा
3 अकित यादव पुत्र श्री सुमेर सिह उम्र 19 साल निवासी आकाेली पुलिस नागल चौधरी जिला
महेन्द्रगढ

सर्राफा व्यापारी को कल सुबह से घर से निकलते समय बदमाशों ने मारी थी गोली👇

🔥 Breaking News 🔥

सर्राफा व्यापारी को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारी👇👇👇

https://jhunjhununewz.com/bullion_trader_shot_by_miscreants_in_broad_daylight/