Train News Jhunjhunu 1अक्टूबर से झुंझुनूं को नई ट्रेन की सौगात : ट्रेन संचालन का समय बदला Jhunjhunu News

झुंझुनूं को ट्रेन की सौगात मिली है। शनिवार 1 अक्टूबर से जयपुर के लिए नियमित स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को फायदा मिलेाग। यह ट्रेन लोहारू से जयपुर के लिए नियमित चलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

09703/04 सीकर लोहारू पेसेंजर को कोविड से पूर्व की भांति 1 अक्टूबर से रेवाड़ी तक विस्तारित दिया गया है। Train News Jhunjhunu

ट्रेन के समय में परिवर्तन
शनिवार से कई ट्रेन के समय में परिवर्तन कर दिया जाएगा। जयपुर-दिल्ली जंक्शन सैनिक एक्सप्रेस कल से जयपुर से चलकर झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर रात 12.01 बजे पहुंचेगी तथा रात 12.03 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार प्रतिदिन चलने वाली सीकर लोहारू ट्रेन को सीकर-रेवाड़ी किया गया है। यह ट्रेन सीकर से चलकर झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर सुबह 8.58 बजे पहुंचती थी, जो अब शनिवार से 8.34 बजे आएगी तथा 8.36 बजे रेवाड़ी के लिए रवाना होगी।

Jhunjhunu News डेमू ट्रेन संख्या 09603/09604 गाड़ी संख्या 09603 जयपुर सीकर स्पेशल रेल सेवा जयपुर से रवाना होकर वाया झुंझुनूं से लोहारू पहुँचेगी

👉🚆बड़ी खबर ट्रैन टाइम टेबल को लेकर

ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर खास है, क्योंकि 1 अक्टूबर से ट्रेन का टाइम टेबल बदलने जा रहा है. रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी को पाली तक बढ़ाकर किया गया

👉 जाने कौन कौन सी ट्रैन के समय मे बदलाब किया गया

📱pdf के लिए अभी ग्रुप जॉइन करे📱

Join Telegram
https://t.me/jhunjhununewz