मुकुंदगढ़ पुलिस ने मुकुंदगढ़ मंडी में दहशत फैलाकर उत्पात मचाने पर एक हिस्ट्रीशीटर को उसके पांच अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों की स्कॉर्पियो जब्त कर ली। आरोपी हिस्ट्रीशीटर फतेहपुर सदर थाने का एचएस बताया जा रहा।
मुकुंदगढ़ थाने के एसएचओ सरदारमल चौधरी ने बताया पुलिस को गुरुवार रात को सूचना मिली की मंडी में फतेहपुर सदर थाना का एचएस भगासरा निवासी सोनू मीणा अपने पांच साथियों के साथ यूपी नंबर की लाल प्लेट व प्रधान लिखी काली स्कार्पियों गाड़ी से आया है और उत्पात मचाकर दहशत फैला रहा है, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी एचएस सोनू मीणा व उसके साथी सीकर के परडोली छोटी निवासी संजेश बेरवाल, संदीप बेरवाल, भगासरा निवासी जावेद, नवलगढ के वार्ड 14 निवासी शाहरूख तेली व मुकुंदगढ़ के वार्ड 5 निवासी शोयब को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो जब्त कर ली।
कैफे पर बड़ी कार्यवाही, 04 कैफे संचालक व 26 मनचले गिरफ्तार
एसएचओ ने बताया एचएस सोनू मीणा ने जनवरी में बलरियां में अपनी गैंग के साथियों के साथ स्कार्पियों व कैंपर गाडिय़ों में आकर दहशत फैलाकर खेत में खड़ी फसल में गाडिय़ा दौडाक़र फसल को नष्ट दिया था। पीडि़त ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था और पुलिस थाने में आरोपी सोनू मीणा समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।