झुंझुनू: जिले के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 19वीं जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ । इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के राजस्व अधिकारी व कर्मचारी भाग ले रहे हैं ।
समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा थे । अध्यक्षता जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने की । विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी थे । वहीं समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार बतौर अतिथि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में उपखंड स्तरीय टीमों के द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई । प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा एवं ध्वजारोहण पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के द्वारा किया गया वही जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने समस्त प्रतियोगियों को खेल भावना से भाग लेने की शपथ दिलवाई । अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि बताया कि इस बार जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 3 से 5 फरवरी तक जिला कलेक्टर के निर्देशन में किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि 18वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 2017 में सूरजगढ़ में किया गया था। कोविड-19 एवं चुनाव के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार इन खेलों का आयोजन झुंझुनू की मेजबानी में किया जा रहा है ।
इन खेलों का आयोजन
इस बार 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, रस्साकशी, कबड्डी, वॉलीबॉल (स्मैशिंग /शूटिंग), शतरंज (अंतर्राष्ट्रीय पद्धति), कैरम, बैडमिंटन (सिंगल्स/ डबल) टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस (सिंगल) और फुटबॉल के खेलों का आयोजन किया जाएगा । प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें 9 उपखंड कार्यालयों एवं जिला कलेक्ट्रेट कि टीम शामिल हैं इस बार 850 अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लें रहे है ।
खेतड़ी बनाम चिड़ावा में रस्साकसी रोमांचक प्रतियोगिता का आगाज
उद्घाटन मैच में खेतड़ी बनाम चिड़ावा में रस्साकसी की रोमांचक प्रतियोगिता हुई जिसमें खेतड़ी की टीम विजेता रही । कार्यक्रम में जेबी शाह गल्र्स कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का संचालन भावना शर्मा, सत्यवीर एवं मूलचंद झाझडि़या ने किया।
पहले दिन यह टीमें रही विजेता
रस्साकशी में नवलगढ़, खेतड़ी, बुहाना व सूरजगढ़ विजेता रही वहीं महिला रस्साकशी में 3 टीमों ने भाग लिया जिसमें नवलगढ़ की टीम में विजेता रही।
बास्केटबॉल में सूरजगढ़, नवलगढ़, कलेक्ट्रेट व मंडावा की टीम विजेता रही।
फुटबॉल मैच में मंडावा, कलेक्ट्रेट, चिड़ावा विजेता रही
कबड्डी के मैच में कलेक्ट्रेट, खेतड़ी, व बुहाना विजेता रही
वॉलीबॉल (स्मैशिंग) मैच में बुहाना, झुंझुनू, खेतड़ी व नवलगढ़ की टीमें विजेता रही ।
आज होगा इन खेलों का आयोजन
शनिवार को एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो एवं इंडोर गेम्स के अंतर्गत शतरंज (अंतर्राष्ट्रीय पद्धति), कैरम, बैडमिंटन (सिंगल्स/ डबल) टेबल टेनिस का आयोजन किया जाएगा।