राजस्थान में दिनोंदिन पैर पसासते गैंगस्टर (Gangster) पुलिस और कारोबारियों के लिए नासूर बनने लगे हैं. राजस्थान के गैंगस्टर्स की सोशल मीडिया (Social media) पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और फिर उनके सहयोगी की भूमिका भी अदा करते सामने आए हैं. इन गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले युवाओं की तादाद भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अब पुलिस ने गैंगस्टर और उनके फॉलोवर्स पर लगाम लगाने के लिए बड़ी तैयारी की है.
चालीस से ज्यादा लोगों को शहर लालकोठी, गांधी नगर, तुंगा, कानोता, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, हरमाड़ा, बगरु समेत अन्य थाना इलाके से अरेस्ट किया गया है। सभी के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
जयपुर शहर की पुलिस ने पहली बार सोशल मीडिया चलाने वाले लोगों को टारगेट किया है। जयपुर शहर के कई थाना इलाके से चालीस से भी ज्यादा युवकों को पकडा गया है जो सोशल मीडिया पर गलत काम करते हैं और ये गलत काम है गैंगस्टर्स और बदमाशों के फोटो , वीडियो और उनके कमेंट्स को लाइक करना, उनको फाॅलो करना। जयपुर में ही नहीं प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है जब इतनी बड़ी संख्या में पुलिस ने कार्रवाई की है।
झुंझुनूं में कैफे पर अवांछित गतिविधि करते हुए दर्जनों युवकों युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
फ्री मोबाइल कब मिलेंगे जाने, सदन में फ्री मोबाइल को लेकर आया बड़ा अपडेट