ग्रामीण ओर पुलिस कर्मियों में झड़प, पुलिस पर पथराव के बाद भाजी लाठियां

भरतपुर जिले के डीग-कामा स्टेट हाईवे पर शनिवार सुबह 10 बजे लोक परिवहन बस ने दो बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो छात्राएं और दो छात्र गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने घायल स्टूडेंट्स को रेफरल हॉस्पिटल (डीग) में भर्ती कराया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

2 छात्राओं समेत 4 स्टूडेंट घायल; पथराव में ASP समेत 10 पुलिसकर्मी घायल

घायलों में सतवीर (18), चंचल (16), भारती (10), सुमित (18) हैं, जिन्हें डीग में प्राथमिक उपचार देकर भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। छात्र सतवीर के सिर में चोट आई है, संदीप के पैरों और सिर पर हल्की चोट है, चंचल के चेहरे और पैरों पर चोट है और भारती के दायें पैर में फ्रैक्चर हुआ है। सतवीर और चंचल महमदपुर (डीग) के रहने वाले हैं जबकि भारती और सुमित निवासी नगला कोकिला (डीग) के निवासी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया।

कोतलवाली थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाया

सूचना के बाद मौके पर डीग कोतलवाली थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाया और रास्ता खुलवाने की कोशिश की। लेकिन गुस्साए ग्रामीण सड़क पर धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया तो लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव में एएसपी रघुवीर सिंह कविया के पैर में चोट आई है।

लोक परिवहन बस कामां से डीग की तरफ आ रही थी। हादसे के बाद मौके पर लोग जुट गए और बस को रोक लिया। इसके बाद लोगों ने लोक परिवहन बस के शीशे तोड़ दिए।

2 घंटे तक रहा हाइवे जाम

जानकारी के अनुसार घटना के बाद लोगों का आक्रोश और मामले गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता बुलाया गया। ग्रामीणों को हाईवे से उठाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया तो लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें करीब 10 पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हंगामा हुआ और करीब 2 घंटे तक हाईवे पर प्रदर्शन चलता रहा। इस वजह से कामां-डीग रोड पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है

एसपी रघुवीर सिंह ने दी जानकारी

एडिशनल एसपी रघुवीर सिंह कविया ने बताया कि लोक परिवहन बस की टक्कर से दो छात्र और दो छात्राएं गंभीर घायल हो गई। घायलों को भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया है l हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया था।

पुलिस जाप्ते पर पथराव के बाद बल प्रयोग कर लोगों को मौके से खदेड़ा गया। मौके से भागकर लोग सरसों के खेतों में छुप गए। सर्च ऑपरेशन चलाकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।