झुंझुनू जिले में कैफे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
झुंझुनूं मंडावा मोड स्थित कैफे पर अवांछित गतिविधि करते हुए दर्जनों युवकों युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
झुंझुनू पुलिस की करीब 6 टीमों ने एक साथ कार्रवाई से कैफे संचालकों में मचा हड़कंप
कार्रवाई करते हुए 10 से अधिक कैफे पर 5 दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया युवतियों को समझाइश के बाद छोड़ा गया
कार्यवाही के दौरान कैफे संचालक व उनमें अवांछनीय गतिविधियां करते पाये गये लडको द्वारा विरोध करने पर शांति भंग में कुल 30 लड़कों को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया। कार्यवाही के दौरान कुछ कैफे संचालक पुलिस के आने की भनक लगने पर मौके से फरार हो गये।
चेक किये गये कैफे- 1. रॉयल कैफे
- लव बाईट कैफे
- अवध कैफे
- 4. आरजे 18 फौजी कैफे
- द किंग कैफे
- आरजे 18 कैफे
- चौधरी कैफे
- कुल्हरी कैफे
- बैकबेंचर कैफे
- जौकर कैफे
- फ्रेण्डस कैफे
- सनामीका कैफे
गिरफतार कैफे संचालक-
- प्रितम पुत्र श्री सतवीर जाति मेघवाल उम्र 27 साल निवासी महरमपुर पुलिस थाना चिडावा।
- अनिल पुत्र श्री प्रभुदयाल जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी बिबासर । 3. रमेश पुत्र श्री मोतीराम जाति जाट उम्र 47 साल निवासी कोलिण्डा ।
- सिकन्दर पुत्र श्री भवरू अली जाति कायमखानी उम्र 25 साल निवासी पुरा की ढाणी ।
गिरफतार मनचले लडके- नरेश कुमार, योगेन्द्र करोल, विजय कुमार, योगेन्द्र, विकास, संजय खान, अनिल कुमार, सरफरोज, शोयब खान, अंकित, नवीन, आर्यन, पवन, फरहान, अभिषेक कुमार, अभिषेक जांगिड, संदीप, नितेश, अनूप, जगमोहन, हरिष, पंकज, हनुमान, विरेन्द्र सिंह, मोहम्मद अकरम, कर्मवीर
भविष्य में निरन्तर कैफे चेकिंग की कार्यवाही जारी रहेगी। मिडीया के माध्यम से यहां आस पास कोचिंग व कॉलेजो मे पढने आने वाले लडके लडकीयों को चेतावनी दी जाती है कि अगर भविष्य मे अवांछनीय गतिविधी करते पाये गये तो कैफे व वहां पर अवांछनीय गतिविधी करने वालो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये जायेंगे।