75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झुंझुनू के शहीद स्मारक में शहीदों को अनोखी श्रद्धांजलि JHUNJHUNU NEWS

 आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झुंझुनू के शहीद स्मारक में शहीदों को अनोखी श्रद्धांजलि दी गई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

 पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरिष्ठ सदस्य सूबेदार मेजर आजाद सिंह शेखावत ने इस अवसर पर 75 किलोमीटर सिर पर फुटबॉल रखकर 11 घंटे का सफर तय कर सुबह 8:15 बजे शहीद स्मारक पर जिला प्रशासन की मौजूदगी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक झुंझुनू ने सूबेदार मेजर आजाद सिंह को वर्ल्ड रिकॉर्ड लिम्का का मेडल पहनाकर स्वागत किया

 इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद हुसैन पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष कैलाश सुरा गौरव सेनानी शिक्षक संघ के राजपाल फोगाट परिषद के जिला अध्यक्ष रामनिवास डूडी कोषाध्यक्ष दिनेश कुलहरी सचिव सूबेदार रामनिवास थाकन कैप्टन रामनिवास नेत्री कैप्टन अमरचंद खेदड़ कैप्टन टीपू सुल्तान फलदार परवेज अहमद हुसैन कैप्टन सुरेंद्र सिंह ईशरवाल छैलू राम जाट कैप्टन संत कुमार राजेश जानू शहीद वीरांगना सुधीरा देवी सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रेम प्रकाश सूबेदार शौकत अली बनवारी लाल जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे

Leave a Comment