Fake Currency : 500 के नकली नोट बाजार में चलाते एक युवक को पकड़ा

नकली नोटों के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में कुलहरियों का बास निवासी अमित जाट को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आरोपी के कब्जे से 500-500 के 22 नोट किए बरामद, कांस्टेबल अमित मोटसरा और विक्रम सिंह ने दिया था इनपुट

गिरफ्तार आरोपी से चिड़ावा पुलिस कर रही पूछताछ, DST प्रभारी शेरसिंह फोगाट के नेतृत्व में कार्रवाई

सिटी फिजियोथैरेपी झुंझुनूं

चिड़ावा में पिलानी बाईपास चौराहा पर 500-500 रूपयें के नकली नोट का बाजार में प्रचलन करने वाले आरोपी अमित को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

दिनांक 15.12.23 को श्री शेरसिंह फोगाट सउनि प्रभारी डीएसटी टीम झुन्झुनू कैम्प चिड़ावा ने जरिये दुरभाष बताया कि चिड़ावा में श्याम टी स्टाल के सामने पिलानी चौराहे पर एक शक्स नकली नोटो से सामान खरीद रहा हैं आदि सुचना पर थाना से श्री राजपाल उ.नि मय जाब्ता मय अनुसंधान बोक्स के रवाना होकर पिलानी चौराहे स्थित दुकान श्याम टी स्टाल के सामने पहुचें जहां श्री शेरसिह फोगाट एएसआई प्रभारी डीएसटी कैम्प चिडावा मय डीएसटी टीम कानि. श्री विक्रम नम्बर 1265, श्री सुनिल कुमार कानि. नम्बर 1314, श्री अंकित ओला कानि. 1329, श्री दिनेश कुमार कानि. नम्बर 1328, श्री बुलेश कानि. नम्बर 181 कानि. श्री अमित मोटासरा नम्बर 269 के एक लडके को डिटेन किये हुये मौजुद मिले।

श्री शेरसिह फोगाट एएसआई प्रभारी डीएसटी टीम ने बताया कि यह शक्स इस चौराहे पर बनी दुकान वालो को 500-500 रुपये के नकली नोट देकर सामान क्रय कर रहा था। इसके पास और भी नकली नोट होने की सम्भावना है जिस पर शक्स की तलासी ली गयी शक्स के कब्जे से 22 नोट 500-500 रुपये के नकली मिले है। शक्स के पास मिले नोटो का नजरी निरीक्षण किया गया तो 22 नोट 500-500 रुपये के हाल ही मे चलन मुद्रा जैसे है। सभी 22 नोट 500-500 रुपये के दो सिरिज में होने के कारण कुटरचित नकली करेन्सी होना पाया गया।

शक्स के पास मिलें 22, 500-500 रुपये के कुटरचित नोटो प्रत्येक नोट को चैक किया गया तो 14 नोटो पर नम्बर 8 टीटी 735641 नोटो की एक ही सिरिज अंकित है इसी प्रकार शेष 8 नोट 500-500 के नोटो पर नम्बर आईएनडब्लू 586646 एक ही सिरिज के अकिंत हैं। डिटेन किये गये शक्स का नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम अमित पुत्र श्री हवासिह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी कुल्हाड़ियो का बास थाना पिलानी जिला झुन्झुनू का होना बताया।

मौके पर सभी 22 नकली कुटरचित करेन्सी 500-500 के नोट को बतोर वजह सबुत जब्त किया गया तथा शक्स अमित को मौके पर गिरफ्तार किया गया