बस व कार की भिड़ंत में एक घायल
सीकर: रिंगस में ट्रक को ओवरटेक कर निकल रही कार को लोक परिवहन बस ने मारी टक्कर, कार सवार जयपुर निवासी हितेश मालपाणी हुआ घायल
सीकर से जयपुर की तरफ जा रहे थे वाहन, नेशनल हाईवे 52 पर गणपति धाम के सामने हुआ हादसा, एएसआई कैलाश चंद गुर्जर ने दी जानकारी
जाको राखे साईया मार सके ना कोय
घटना के दौरान कार के एयर बैग खुलने से टला बड़ा हादसा
कस्बे के एन एच 52 के गणपति धाम के पास अचानक ब्रेक लगाने से एक के बाद एक भिड़े तीन वाहन, हादसे में बीच में चल रही गाड़ी हुई चकनाचूर, कार में सवार दो युवकों को आई मामूली चोटे, हादसा इतना भयानक रहा कि वाहन के आगे एवं पिछले का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
नीमकाथाना स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी
ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को निकाला बाहर, जोरा मीणा की ढाणी के पास की है घटना, सदर पुलिस पहुंची मौके पर, घायल बच्चों को करवाया नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती
स्कूल बस अनकंट्रोल होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। बस में करीब 40 बच्चे थे। जिनको स्थानीय लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। हादसे में 13 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसा नीमकाथाना में जोरा मीणा की ढाणी के पास शनिवार सुबह 9 बजे हुआ।