PhonePe, Paytm छोड़िए! इस ऐप से फ्री में होगा रिचार्ज, अपनाएं ये आसान तरीका

PhonePe, Paytm छोड़िए! इस ऐप से फ्री में होगा रिचार्ज, अपनाएं ये आसान तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

PhonePe और Paytm का यूज तो हर कोई करता है, लेकिन हम कुछ ऐसी ऐप्स की जानकारी आपको देने जा रहे हैं जो पैसे बचाने में आपकी काफी मदद करने वाली हैं। यूजर्स इनके बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं। यही वजह है कि ये कई अन्य सुविधाएं भी यूजर्स को दे रही हैं।

PhonePe से मोबाइल बिल पर फीस लगाई जाती है। इसको लेकर कंपनी ने खुद जानकारी शेयर की थी। हालांकि 50 रुपए तक की ट्रांजैक्शन पर कोई फीस नहीं लगती है जबकि 50 रुपए से ज्यादा पर फीस लगनी शुरू हो जाती है। इसलिए हम कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इस फीस को बचा सकते हैं। वहीं, 50 रुपए से 100 रुपए तक ट्रांजैक्शन पर 1 रुपए तक फीस लगती है। जबकि 100 रुपए से ऊपर पर 2 रुपए फीस लगती है।

स्वदेशी एप्प Sajpe app

दोस्तों आज हम बताएंगे SAJPE ही क्यों use करें?

भारत के अग्रणी भुगतान समाधान प्रदाता, सजपे द्वारा आपके लिए लाया गया सजपे ऐप, आपकी सभी भुगतान आवश्यकताओं के लिए वन-स्टॉप शॉप है। कैशलेस भुगतान करने के लिए सजपे ऐप का उपयोग करने की बेहद आसानी से प्रभावित होने के लिए तैयार हो जाइए:



# ऐप ब्राउज़ करें और साइन अप प्रक्रिया पूरी करें।

# आसानी से विशेष कैशबैक ऑफ़र और छूट खोजें।

# निर्बाध भुगतान अनुभव का आनंद लें।

# अपनी सभी गतिविधियों – भुगतान, ऑर्डर आदि का एक समेकित दृश्य प्राप्त करें।

# एन्क्रिप्शन के साथ, अपना पैसा सुरक्षित रखें और सुरक्षित रूप से भुगतान करें।

City Physiotherapy Center Jhunjhunu

1. क्योंकि sajpe आपसे कोई charge नहीं लेता हैं जैसे Plateform fee, joining fee, registration fee, subscription charge etc.
2. क्योंकि sajpe wallet में पैसे नहीं डलवाता, सीधे service use कर सकते हैं आप।
3. क्योंकि sajpe आपको refer करने के लिए बाध्य नहीं करता हैं aapki मर्ज़ी हैं करेंगे तो आपको फायदा है नहीं करेंगे तो कम फायदा हैं।
4. क्योंकि sajpe आपको 1% का insatant डिस्काउंट देता हैं।
5. क्योंकि sajpe एक recharge पर total 3.5% लाभ का वितरण करता हैं जो कि 5 levels में बांटा जाता हैं और इतना discount कही नहीं मिलेगा।

6. क्योंकि यदि आपने कुछ 10…15 लोगों को भी sajpe के बारे में bta दिया और refer कर दिया तो आपको अपना recharge, bill payment etc अपनी जेब से pay करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
7. क्योंकि sajpe का koi single user भी ऐसा नहीं मिलेगा जिसका पैसा फंसा हो या काम नहीं हुआ हो।
8. क्योंकि sajpe आपको देता है one time मेहनत और lifetime income का मौका।

इसलिए SAJPE is called Systematic Alltime Journey for Permanent Earning.

जिस कम्पनी का सिम कार्ड है उसी कम्पनी के एप्प से बिलकुल फ्री मे रिचार्ज करें

• मोबाइल रिचार्ज पर लगने वाले प्लेटफॉर्म चार्जेस से बचने के लिए आप जिस कम्पनी का सिम कार्ड चलाते है उसी कम्पनी के एप्प से यदि आप मोबाइल रिचार्ज करते है तो आप बिलकुल फ्री मे Platform Charges के बिना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है,

• उदाहरण यदि आप Jio/Airtel कम्पनी का सिम कार्ड चलाते है तो आप My Jio App / Airtel Thanks App से मोबाइल को बिलकुल फ्री मे बिना किसी Platform Charges रिचार्ज कर सकते है

सारांश

आप सभी यूपीआई यूजर्स को समर्पित इस लेख मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Phone Pe, Paytm छोड़िए के बारे में बताया बल्कि हमन आपको बिलकुल फ्री मे मोबाइल रिचार्ज करने के तरीको के बारे में बताया ताकि आप बिलकुल फ्री मे रिचार्ज कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके तथा लेख के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।