Rajasthan Assembly by Election झुंझुनू की राजनीति में आया नया मोड़ : निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे बबलू चौधरी। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर निकल के आ रही है कि भाजपा के बागी उम्मीदवार बबलू चौधरी ने सी एम भजनलाल के समझाने पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है!
भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू का करेंगे समर्थन।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ट्रबल शूटर बने सुमित गोदारा !
आज निषित चौधरी( बबलू) को लेकर आए मुख्यमंत्री से मिलवाने, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बबलू से हुई मंत्रणा और चर्चा, बबलू भी माने और भाजपा के प्रचार में जुट जाने का दिया आश्वासन, अब सलूंबर, रामगढ़ के बाद झुंझुनूं की भी झनझनाहट हुई दूर, CMR में हुई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात और चर्चा
हालांकि बबलू की तरफ से आधिकारिक पुष्टि होना अभी है बाकी। लेकिन मंत्री सुमित गोदारा की माने तो फिलहाल झुंझुनूं भाजपा की राजनीति में आया हुआ भूचाल शांत हो गया है। अब देखते है बबलू चौधरी का अगला कदम क्या होता है, तब तक वेट एंड वॉच।
24 को भाजपा की नामांकन रैली में आएँगे मुख्यमंत्री
झुंझुनूं: विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू की 24 अक्टूबर को होने वाली नामांकन रैली में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आएँगे। जानकारी देते हुए भाजपा ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे मुख्यालय स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर खेल मैदान में आयोजित होने वाली भाजपा प्रत्याशी नामांकन रैली की पूर्व तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के नेतृत्व में ज़िला संगठन प्रभारी धोद् विधायक गोरधन वर्मा, भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व ज़िलाध्यक्ष दशरथ सिह शेखावत, सीकर संगठन प्रभारी दिनेश धाबाई, प्रवासी प्रभारी राजेश गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, विपुल छक्कड, विस्तारक ओमप्रकाश शर्मा, चन्द्रजीत यादव, नगर महामंत्री रवि लांबा, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र गजराज ने मंगलवार को सभा स्थल का जायज़ा लिया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा को लेकर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता ज़ोर सोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।