Rajasthan CET Exam राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सीनियर सैकेंडरी लेवल सीईटी-2024 परीक्षा मंगलवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच होगी। इस परीक्षा के लिए 18 लाख 63 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा का आयोजन प्रदेश में 5886 केंद्रों पर किया जाएगा। इस बार परीक्षा कड़ी निगरानी में ली जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों को 2 घंटे पहले पहुंचने को कहा गया है।
जिले में 18 परीक्षा केन्द्र स्थापित : 6 पारियों में 30240 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे
सीकर : जिले में समान पात्रता परीक्षा 2024 22 अक्टूबर 2024 से आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला समन्वयक रतन कुमार ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक (कुल 03 दिन एवं 06 चरणों में) प्रतिदिन दो सत्रों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से सायं बजे तक समान पात्रता परीक्षा सीनियर सैकण्डरी स्तर 2024 आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रारंभ होने के निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को पहुंचना होगा अर्थात परीक्षा केंद्र का द्वार 1 घंटे पूर्व बंद कर दिया जाएगा। समय पर नहीं पहुंचने पर परीक्षार्थी को किसी भी तरह की शिथिलता प्रदान नहीं की जाएगी तथा उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पात्रता परीक्षा के जिले में सफलता पूर्वक आयोजन के लिए जिले में कुल 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, समस्त परीक्षा केन्द्र राजकीय संस्थाओं स्थापित किये गये है। जिले में तीन दिन में कुल 6 पारियों में 30240 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार को जिला समन्वयक बनाया गया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि कोई भी डमी केंडीडेट के शामिल होने या नकल संबंधित सूचना (Police input) मिलने पर तुरन्त जिला प्रशासन को सूचित करवाने के लिए संबंधित का निर्देशित किया गया।
22 अक्टूबर से शुरू सीईटी परीक्षा
राजस्थान 12वीं स्तर की सीईटी परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसके लिए तीन दिनों में दो-दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। एग्जाम से पहले जरूरी है कि उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस पर जरूर गौर करें। अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। एंट्री होने के बाद एग्जाम से एक घंटे पहले गेट बंद हो जाएंगे। वहीं इस बार अभ्यर्थी परीक्षा में फुल स्लीव यानी पूरी बाजू की शर्ट या टीशर्ट पहन पहनने की अनुमति दी गई है।
10 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगाः
सीधे शब्दों में कहा जाए तो यदि कैंडिडेट प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवां विकल्प चुनना होगा। यदि कैंडिडेट पांचों में से कोई विकल्प नहीं चुनता है तो नेगेटिव मार्किंग के तहत उसके अंक काटे जाएंगे और यदि कैंडिडेट 15 प्रश्नों से अधिक प्रश्नों में कोई भी विकल्प नहीं चुनता है तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। कैडिडेट पांच में से एक विकल्प चुने, इसके लिए उन्हें 10 मिनट के अतिरिक्त समय का भी प्रावधान है।
इन चीजों को रखें साथः परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। फोटो एक महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। विशेष परिस्थिति के लिए पैनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की जरूरत पड़ सकती है।
ये है ड्रेस कोर्ड: अभ्यर्थी पूरी बाजू की शर्ट पहनकर परीक्षा दे सकेंगे, लेकिन शर्ट सादा बटन वाली होनी चाहिए। जहां एक तरफ पुरुष अभ्यर्थी फूल व आधी बाजू वाली शर्ट और टी शर्ट पहन सकते हैं। वाहीं महिला अभ्यर्थी सूट या साड़ी, आधी या फूल बाजू की कुर्ता व ब्लाउज पहनकर आ सकती हैं। महिलाएं बालों में साधारण रबर बैंड ही लगा सकती हैं। वहीं महिला और पुरुष दोनों को चप्पल पहनकर आना है।