Rajasthan Congress List : कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी, जानिए किसे मिला टिकट

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई हैं। भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

देर रात कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के टिकटों पर आलाकमान व प्रमुख नेताओं ने चर्चा करते हुए नामों पर लगभग सहमति बना थी

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

• रामगढ़ः आर्यन जुबेर खान

• झुंझुनूं: अमित ओला

• दौसा : डी.सी. बैरवा

• देवली-उनियाराः कस्तूरी मीणा

• सलूंबर: रेशमा मीणा

चौरासीः महेश

• खींवसरः रतन चौधरी

झुंझुनू विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी, अमित ओला को बनाया कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी, पूर्व विधायक और सांसद बृजेंद्र ओला के पुत्र हैं अमित ओला

जानें कौन है अमित ओला, जिनको कांग्रेस ने दिया है टिकट

कांग्रेस ने राजस्थान के झुंझुनूं के उप चुनाव 2024 के लिए झुंझुनूं से अमित ओला को प्रत्याशी बनाया है। उनके दादा शीशराम ओला पांच बार सांसद व आठ बार विधायक रह चुके। पिता बृजेन्द्र ओला झुंझुनूं से लगातार चार बार विधायक व दो बार मंत्री रह चुके। अब बृजेन्द्र ओला के सांसद बनने से यह सीट खाली हुई है। विधानसभा चुनाव के लिए ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी मैदान में है। अडतालीस वर्ष के अमित ओला ने इलेक्ट्रोनिक्स में इंजीनियिरिंग कर रखी है। वर्तमान में चिड़ावा पंचायत समिति के सदस्य हैं। उनका मुकाबला अब भाजपा के राजेन्द्र भाम्बू से होगा।

झुंझुनूं में 25 अक्टूबर है नामांकन की आखिरी तारीख


राजस्थान उपचुनाव की घोषणा 15 अक्टूबर को हुई थी। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया 18 तारीख से शुरू हो गई । हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा नहीं भरा है। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। अब दो दिन बचे हैं। ऐसे में सभी को कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम की घोषणा का इंतजार खत्म हो गया । इधर, बताया जा चुका है कि बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू को फार्म भरवाने खुद सीएम भजनलाल आयेंगे। दोनों पार्टियां कितनी मजबूती से आगे बढ़ती हैं और जीत किसे मिलती है। यह आने वाला वक्त बताएगा।

इन सीटों पर होगा उपचुनाव


गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। प्रदेश की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।