AC Gas Cylinder Blast: राजस्थान के झुंझुनूं में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. एसी में डाली जाने वाली गैस का सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक एसी मैकेनिक और एक हेल्पर था. दोनों का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
दोरादास में फ्रीज ठीक करने गया था मैकेनिक
जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं के किसान कॉलोनी के रहने वाले नरेश रोहिल्ला एसी और फ्रीज रिपेयर का काम करते थे. दोरादास गांव में धनपत शर्मा ने उन्हें फ्रीज ठीक करने के लिए घर पर बुलाया था. इसके बाद अपने एक साथ अखिलेश उर्फ रवि नायक के साथ फ्रीज ठीक करने पहुंचे.
बताया गया कि दोनों ने धनपत शर्मा के घर पर फ्रीज ठीक किया और वापस लौटने लगे. साथ ही में एसी में डाली जाने वाली गैस का सिलेंडर बैग में रखा था. जैसे ही रोहिल्ला ने बाइक स्टार्ट की और चलने लगे. इतने अखिलेश के आगे रखा एसी गैस का सिलेंडर तेज धमाके साथ फट गया.
एयर होस्टेस प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना छिपाकर ला रही थी, तलाशी ली तो हैरान रह गए सुरक्षा अधिकारी
हादसा इतना भीषण था कि बाइक के पीछे बैठा नरेश 20 फीट दूर जाकर गिरा। वहीं सिलेंडर करीब 50 फीट दूर गिरा। अखिलेश बाइक के नीचे दब गया। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर आए। देखा तो उनके होश उड गए। दोनों खून में लथपथ थे। इसके बाद तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई।
हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे झुंझुनूं सदर थाना क्षेत्र के दोरादास गांव में हुआ। पुलिस ने दोनों के शव बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।
दोनों फ्रिज ठीक करने गए थे:
सदर थाना के एएसआई आशुतोष ने बताया- दोपहर करीब 1ः45 बजे हादसे की सूचना मिली थी। मृतक अखिलेश (26) पुत्र नरेश झुंझुनूं में चूरू बाईपास का रहने वाला था। वहीं, नरेश (58) पुत्र शीशराम झुंझुनूं के वार्ड नंबर-12, किसान कॉलोनी का निवासी था। दोनों गांवों में जाकर एसी-फ्रिज ठीक करते थे। आज भी दोनों बाइक से दोरादास गांव में फ्रिज ठीक करने पहुंचे थे।
पुलिस ने बताया कि फ्रिज में डाली जाने वाली गैस R32 का मिनी (छोटा) सिलेंडर बाइक पर रखा हुआ था। फ्रिज में गैस डालने और ठीक करने के बाद जैसे ही बाइक स्टार्ट कर दोनों निकले, कुछ दूरी पर जाते ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।
गर्मी की वजह से फटा सिलेंडर
प्रथम दृष्टया गैस सिलेंडर में जरूरत से ज्यादा गैस भरने के चलते गर्मी में गैस के फैलाव की वजह से सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। फ्रिज व एसी में फ्रीऑन गैस डाली जाती है जो चीजों को ठंडा करने का काम करती है। यह गर्मी में फैलती है।