असंतुलित होकर सवारी टैम्पो पेड़ से टकराने से हुआ हादसा : आधा दर्जन घायल
सूरजगढ़ः हादसे में 4 महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल, जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों की टीम पहुंची मौक़े पर, घायलों को समिति एम्बुलेंसो व निजी वाहन से CHC में कराया भर्ती
हनुमन्तपुरा गांव के बताए जा रहे सभी घायल, कुछ घायलों की हालत गंभीर, झुंझुनूं किया रैफर, सूरजगढ़ के पास एक ढाणी में गम में शरीक होने आए थे सभी, सूरजगढ़ पिलानी रोड पर नाथजी की ढाणी के पास हुआ हादसा
टेंपो पेड़ से टकराने से हुआ हादसा
हादसे में मिश्रा पत्नी बिंडदू सिंह उम्र 60 वर्ष , वेदो पत्नी रोहिताश उम्र 30 वर्ष , रामप्रसाद पुत्र हनसूख उम्र 55 वर्ष , मिथुन पुत्र बहादुर सिंह उम्र 27 वर्ष , चन्द्र पुत्र गज्जूराम उम्र 45 वर्ष जाति मेघवाल निवासी खेड़ला का बास हुए घायल । घायलों को उपचार के लिए सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रैफर किया ।