पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर युवक की मौके पर ही मौत
सिंघाना. मोई सद्दा बस स्टैण्ड के पास सोमवार को पिकअप व बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे (Accident) में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की हुई मौत एएसआई विद्याघर शर्मा ने बताया कि घरड़ाना खुर्द निवासी धर्मवीर नाई बाइक से मोई सद्दा किसी कार्यक्रम में आया था। वापस गांव जाते समय ज्यो ही सड़क पर चढ़ने लगा तो चिड़ावा की तरफ से आई पिकअप से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में धर्मवीर नाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव का | पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक धर्मवीर के दो पुत्र निखिल व नितिन है। जो पढ़ाई करते है। मृतक धर्मवीर ने गांव में कटिंग की दुकान कर अपने परिवार का पालन पोशन कर रहा था।