अवैध हथियार बेचने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ डाली थी फोटो

अवैध हथियार रखने बालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के जिला स्पेशल टीम खेतड़ी नगर पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए एक युवक को पकड़ा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस ने उसके पास से दो अवैध पिस्तौल भी जब्त की है। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अवैध हथियार को बेचना कबूला है।

थाना अधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल के नेतृत्व में जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान बता रखा है। इसके तहत डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह ने सूचना दी कि घोड़े दिन पहले सोशल मीडिया पर प्रीतम गुर्जर निवासी जयसिंहपुरातन गुर्जरवास ने दो पिस्तौल के साथ फोटो अपलोड की थी।

मुखबीर की सूचना पर सोमवार को केसीसी टाउनशिप व मानोता नदी क्षेत्र में थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर व डीएसटी टीम ने दबिश दी। पुरानी रेलवे लाइन, रोही मानोता नदी के पास एक युवक पैदल आता हुआ दिखा। पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया। उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर पेंट में दो पिस्टल बरामद हुए। आरोपी प्रीतम उर्फ प्रवीण पुत्र यादराम गुर्जर निवासी जयसिंहपुरा तन गुर्जरवास हाल केसीसी टाउनशिप खेतड़ीनगर को गिरफ्तार कर लिया।