Fire in handicraft factory हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का फर्नीचर स्वाहा

हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का फर्नीचर स्वाहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दमकल की कई गाड़ियां भी नहीं बुझा पाई आग को कोयले में तब्दील हुआ सारा फर्नीचर।

फतेहपुर शेखावाटी। रीको औद्योगिक क्षेत्र रामगढ़ शेखावाटी स्थित एक कारखाने में सोमवार देर रात्री नौ बजे आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ आग इतनी भयंकर लगी किं कुछ समय में ही कारखाना में रखा फर्नीचर, लकड़ी, मशीनरी आदि सभी जलकर स्वाहा हो गए। आगजनी की सूचना मिलने पर स्थानीय नगरपालिका की दमकल ने आग पर काबू पाने का नाकाम प्रयास किया

नया बस स्टैंड के पास रहने वाले रूस्तम अली व चूरू जिला के निवासी गोपीराम कुमावत ने हैण्डीक्राफ्ट का कारखाना कर रखा है। उनके हैण्डीक्राफ्ट कारखाना अली हैण्डीक्राफ्ट में देर रात्रि को करीब साढ़े नौ बजे कारखाना में ही रहने वाले मजदूरों ने शैड में आग की लपटे देखकर आगजनी की सूचना मालिक व आसपडौसियों को दी।

आगजनी का पता चलते ही आसपास के कारखाना के कर्मचारियों व नागरिकों ने आगजनी की सूचना दमकल व पुलिस को देते हुए अपने स्तर पर आग पर काबू पाने प्रयास किया। कारखाना संचालक गोपीराम कुम्हार ने बताया कि उसके कारखाना के शैड में तैयार व कच्चा फर्नीचर जलकर राख हो जाने के साथ ही मशीनरी व शैड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने लगभग ₹50 से ज्यादा का फर्नीचर जलकर स्वाह हो गया।